10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar फ्लॉप, स्टारडम हिला? सलमान खान के भविष्य पर एक्सपर्ट्स ने खोले राज

Sikandar: सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. शानदार प्रचार, स्टार कास्ट, निर्माता और निर्देशक के बावजूद फिल्म को दर्शकों का दमदार रिस्पांस नहीं मिला. अब ऐसे में सवाल है कि क्या दिन-ब-दिन सलमान खान का स्टारडम खत्म हो रहा और भाईजान को रिइन्वेंट की जरुरत है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय.

Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने साल 2025 में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. इस फिल्म को दर्शकों से मिलाझुला रिस्पांस मिला था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई काफी निराशाजनक रही और एक बार फिर भाईजान दर्शकों को कनेक्ट करने में असफल हुए. सिकंदर से पहले सलमान खान, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. यह फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अब ऐसे में लगातार फ्लॉप देने के बाद सलमान खान के फैंस के मन में बस यही सवाल है कि क्या सुपरस्टार का स्टारडम खत्म हो रहा है? उन्हें अब बदलाव की जरूरत है? इस विषय पर अब ट्रेड एक्सपर्ट्स ने खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

क्या सलमान खान को रिइन्वेंट की जरुरत है?

ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने कहा, “उन्हें (सलमान खान) खुद को रिइन्वेंट की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें कम से कम ऐसे बेहतर स्क्रिप्ट साइन करने चाहिए, जो दर्शकों के साथ गूंजती हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘सिकंदर’ सड़े हुए स्क्रिप्ट पर बने थे. सिर्फ बड़े बजट से ही मदद नहीं मिलेगी, कंटेंट ही राजा है.” उन्होंने आगे सलमान खान को उनकी बजरंगी भाईजान और सुलतान जैसी सुपरहिट फिल्मों के उस चरण पर वापस जाने की सलाह देते हुए कहा, “वह वही कर सकते हैं जो उन्हें पसंद है, लेकिन स्क्रिप्ट का ठोस होना जरूरी है.”

‘सलमान खान को 3-6 महीने का ब्रेक…’

वहीं, एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कहा, “कागज पर, सिकंदर के पास सब कुछ था, एक टॉप प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, एक सुपरस्टार सलमान खान, और एक सिद्ध निर्देशक जैसे ए.आर. मुरुगादोस्स. फिर भी यह खराब लेखन, अविस्मरणीय संगीत, और आकर्षक पलों की कमी के कारण असफल हो गया. यहां तक कि सलमान भी पूरी तरह से फॉर्म में नहीं लग रहे थे.”

उन्होंने आगे कहा, “सलमान को 3-6 महीने का ब्रेक लेना चाहिए, अच्छे से सोचना चाहिए, और ऐसे रोल चुनने चाहिए जो एक्शन और भावना को मिलाते हैं. उनके प्रशंसक अभी भी वहां हैं. उन्होंने उन्हें नहीं छोड़ा है, वे बस सही फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.”

दिलचस्प बात यह है कि दोनों क्रिटिक्स इस बात पर सहमत थे कि “ब्रांड” सलमान खान खत्म नहीं हुआ है. बॉलीवुड में, एक अच्छी फिल्म सब कुछ एक रात में बदल सकती है.

यह भी पढ़े: Chhaava की सफलता पर महेश मांजरेकर ये क्या बोल गए? कहा- लोग विक्की कौशल को देखने नहीं आए…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel