17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan Firing Case: सलमान खान ने बताया फायरिंग के दिन क्या हुआ था, कहा- ‘मुझे और मेरे परिवार को लॉरेंस बिश्नोई…’

इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी. इस घटना से सलमान के फैंस काफी परेशान हो गए थे. एक्टर की सुरक्षा भी मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी थी. अब इस मामले पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर गोलीबारी हुई थी, जिसने सबको चौंका दिया था. सलमान के फैंस सहित फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया था. ये घटना अप्रैल के महीने में हुई थी और अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. दबंग एक्टर ने बताया कि उनके घर पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी. उनका इरादा उनकी फैमिली के सदस्यों की जान लेना का था.

सलमान खान ने बताया- मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी…

सलमान खान के घर फायरिंग होने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. अक्सर एक्टर किसी इवेंट या फिल्म प्रमोशन के दौरान भारी-भरकम सुरक्षागार्ड के साथ दिख जाते हैं. इस बीच इंडिया टुडे के अनुसार, दबंग एक्टर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को फायरिंग घटना को लेकर बात की. उन्होंने कहा, मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी और लगभग सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि दो बाइक सवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर फायरिंग की. इससे पहले मुझे और मेरे फैमिली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी.

Also Read- Sohail Khan की ईद पार्टी में सलमान खान दिखे बेहद स्टाइलिश; प्रीति जिंटा, बॉबी देओल सहित इन स्टार्स ने बढ़ाई रौनक, VIDEO

Also Read- Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार

सलमान खान बोले- लॉरेंस गैंग ने ही मेरे घर पर गोलीबारी की

सलमान खान ने आगे बताया, मुझे पता चला है कि सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मेरा मानना है कि लॉरेंस गैंग ने ही मेरे घर पर गोलीबारी की है.” इसके अलावा एक्टर ने कहा कि लॉरेंस गैंग ने इंटरव्यू में मुझे और मेरी फैमिली को मारने की बात कही थी. मेरा मानना है कि उसने ही अपने गैंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया. उसका मकसद मुझे और मेरे फैमिली को मारने का था.” वहीं, सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सिंकदर में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग में एक्टर बिजी है. पिछले साल एक्टर टाइगर 3 में दिखे थे.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें