Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 2025 की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बन गई है. इस नयी जोड़ी की मूवी ने सिर्फ 45 दिनों में 329 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इमोशनल कहानी और शानदार वर्ड ऑफ माउथ ने मूवी को सुपरहिट बना दिया. सातवें वीकेंड पर भी फिल्म ने 40 लाख रुपये अपने खाते में जोड़ लिए.
सैयारा ने 45वें दिन कितनी कमाई कर ली
सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे हफ्ते भी मूवी ने ये स्पीड बरकरार रखा. फिल्म की टक्कर बड़े स्टारकास्ट की मूवीज से हुई, लेकिन फिर भी इसने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाकर रखी. महावतार नरसिंह , अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, सिद्धांत चतुर्वेदी-तप्ति डिमरी की धड़क 2 या फिर रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2, हर फिल्म के सामने सैयारा डटकर खड़ी रही. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 45वें दिन 0.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कुल कमाई मूवी की अबतक 329.1 करोड़ रुपये हो गया है.
सैयारा का 45 दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Saiyaara Week 1- 172.75 करोड़
- Saiyaara Week 2- 107.75 करोड़
- Saiyaara Week 3- 28.25 करोड़
- Saiyaara Week 4- 14.1 करोड़
- Saiyaara Day 29- 0.5 करोड़
- Saiyaara Day 30- 0.57 करोड़
- Saiyaara Day 31- 0.6 करोड़
- Saiyaara Day 32- 0.3 करोड़
- Saiyaara Day 33- 0.35 करोड़
- Saiyaara Day 34- 0.35 करोड़
- Saiyaara Day 35- 0.3 करोड़
- Saiyaara Day 36- 0.35 करोड़
- Saiyaara Day 37- 0.75 करोड़
- Saiyaara Day 38- 0.08 करोड़
- Saiyaara Day 39- 0.25 करोड़
- Saiyaara Day 40- 0.3 करोड़
- Saiyaara Day 41- 0.3 करोड़
- Saiyaara Day 42- 0.2 करोड़
- Saiyaara Day 43- 0.08 करोड़
- Saiyaara Day 44- 0.14 करोड़
- Saiyaara Day 45- 0.18 करोड़
फिल्म की टोटल कमाई- 329.1 करोड़
यह भी पढ़ें- Badshah Meets Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह और उनके भाई, जानें क्या-क्या बात हुई, VIDEO

