Golmaal 5: रोहित शेट्टी की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज गोलमाल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह बना निर्देशक का सोशल मीडिया पर किया गया छोटा-सा कदम, जिसने बड़े स्तर पर अटकलों को जन्म दे दिया. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जिसमें दावा किया गया था कि करीना कपूर खान और सारा अली खान को गोलमाल 5 के लिए संपर्क किया गया है, इस पोस्ट पर शेट्टी का साधारण-सा “लाइक” फैंस के लिए संकेत बन गया कि बातचीत वाकई शुरू हो चुकी है.
इंस्टाग्राम के इस पोस्ट से बढ़ी हलचल
एंटरटेनमेंट हैंडल bollygupsip द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में बताया गया कि दोनों अभिनेत्रियां शुरुआती दौर की बातचीत में हैं. पोस्ट के मुताबिक, शेट्टी सारा अली खान के साथ काम करना पसंद करते हैं और उन्हें करीना के साथ इस फिल्म में जोड़ने के इच्छुक हैं. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन शेट्टी की ऑनलाइन प्रतिक्रिया ने चर्चा को और मजबूत कर दिया है. करीना पहले गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल 3 में नजर आ चुकी हैं, जिससे उनकी वापसी की संभावना और बढ़ गई है.
फैंस में एक्साइटमेंट
करीना–सारा की संभावित जोड़ी और खेमू की रचनात्मक भूमिका के चलते फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है. शेट्टी की हालिया रिलीज सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, और अब माना जा रहा है कि गोलमाल 5 की शूटिंग 2026 में शुरू हो सकती है. फिलहाल, चर्चा शुरुआती चरण में है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: करण जौहर ने ‘धुरंधर’ की की तारीफ, रणवीर सिंह के एक्टिंग को बताया शानदार

