Rekha Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिसने अपने दम पर वह मुकाम हासिल किया जो आज भी कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. इन्हीं में से एक सदाबहार सुपरस्टार हैं- रेखा. उनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. इनकी खूबसूरती, अदाकारी और रहस्यमयी जिंदगी आज भी फैंस को हैरान कर देती है. आज यानी 10 अक्टूबर को रेखा अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम एक्ट्रेस के करियर और उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में आपको बताएंगे.
रेखा का फिल्मी सफर- “साउथ से बॉलीवुड की सुपरस्टार तक”

रेखा ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ में बतौर बाल कलाकार की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999’ से बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया, जहां उनके साथ मशहूर अभिनेता राजकुमार थे.
हालांकि, रेखा को पहचान तब मिली जब उन्होंने 1970 में हिंदी फिल्म ‘सावन भादों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट रही और इसी से रेखा की चमकती हुई फिल्मी यात्रा शुरू हुई.
रेखा की आइकॉनिक फिल्में
1970 से 1990 के बीच उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खून भरी मांग’, ‘सुहाग’, ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ का नाम शामिल है.
उनकी अदाकारी के लिए उन्हें 1981 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
रेखा की निजी जिंदगी
रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. साउथ स्टार शिवाजी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी रेखा का नाम बॉलीवुड के कई सितारों के साथ जोड़ा गया, जिनमें अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और विनोद मेहरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
हालांकि रेखा ने कभी इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की. साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद रेखा ने खुद को दुनिया से दूर कर लिया और आज तक सिंगल लाइफ जी रही हैं.
क्यों लगाती हैं रेखा सिंदूर?

रेखा अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में मांग में सिंदूर लगाए नजर आती हैं, जो हमेशा चर्चा का विषय रहा है. किताब ‘Rekha: The Untold Story’ के मुताबिक, एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह (1982) में पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से पूछा था, “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?”
इसपर रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां सिंदूर लगाना आम बात है. ये फैशन है, मुझे लगता है सिंदूर मुझ पर अच्छा लगता है.”
यह भी पढ़े: Friday OTT Release: वीकेंड का मजा अब होगा दोगुना, इस शुक्रवार धमाल मचाने आ रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज

