बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही करीना कपूर की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो व्हाट वीमेन वांट के अगले सीजन में मेहमान बनकर आएंगे. शो का पहला प्रोमो आउट हो गया है, जिसमें वह आलिया भट्ट संग अपनी शादी, बेटी राहा और फिल्मों के बारे में खुलकर बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में हम देख सकते हैं कि करीना रणबीर का स्पेशल तरीके से स्वागत करती हैं. उनसे मिलकर एक्टर कहते हैं, ''मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद... यही एकमात्र चीज है, जिसके बारे में मैं उत्साहित था." टीजर में एक्टर ने जहां कैजुअल और ऑल-डेनिम लुक में थे, वहीं बेबो ने लाल रंग का हॉल्टर-नेक जंपसूट पहना हुआ था.
राहा को लेकर रणबीर ने कही ये बात
टीजर में करीना कपूर खान रणबीर से राहा कपूर के बारे में पूछती हैं. वह कहती हैं, "मैं पिछले एक साल में हुई सभी बड़ी घटनाओं के बारे में बात करना चाहती हूं.. आपकी शादी हो गयी, आप पापा बन गए, क्या आपने डायपर बदल दिया है? रणबीर ने खुलासा किया, "मैंने डायपर बदला है ... लेकिन मुझे डकार कराने में महारत हासिल है." जिसके बाद करीना पूछती हैं कि एक्टर को ऐसी लड़की ही चाहिए, जिनकी हाइट लंबी होनी नहीं चाहिए. जिसपर वह कहते हैं 'तीन खान', सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का उदाहरण देते हैं, जिन्होंने सभी ऊंची हाइट की अभिनेत्रियों के साथ काम किया.
दाल-चावल के सवाल पर क्या बोले रणबीर कपूर
करीना रणबीर से ये जवानी है दीवानी के उनके लोकप्रिय संवादों का जिक्र करते हुए पूछती हैं, "वह कौन सा पल है जब आपको आलिया से यह एहसास हुआ कि मैं दाल चावल खाने के लिए तैयार हूं?" जिसपर रणबीर कहते हैं, ''मैं यह माननाचाहता हूं कि मैं एक अच्छा पति हूं." बता दें कि रणबीर ने पिछले साल अप्रैल में आलिया भट्ट संग शादी रचाई थी. कपल ने नवंबर में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई और इसमें श्रद्धा कपूर भी थीं.