10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raghu Ram ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बताया इस वजह से रियलिटी शो ‘Roadies को कहा था अलविदा

रोडीज़ का पहला सीजन 2003 में शुरू हुआ था और अभी भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एडवेंचर रियलिटी शो में से एक है. हालांकि रघु के शो छोड़ने के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते थे. हालांकि रघु के शो छोड़ने के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते थे.

एमटीवी रोडीज सीजन 19 (MTV Roadies season 19) इन दिनों चर्चा में है. शो में इस बार एक लीडर के रूप में रिया चक्रवर्ती दिखेंगी. शो के शुरू होने का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. हालांकि फैंस आज भी शो में रघु राम को काफी मिस करते है. रघु ने साल 2009 में शो से किनारा कर लिया था. उनके चाहने वालों को इस बात से काफी झटका लगा था. अब इतने सालों बाद रघु ने शो छोड़ने के पीछे चौंकाने वाले खुलासे किए.

शो ‘रोडीज’ को क्यों छोड़ा रघु राम ने?

एमटीवी के शो ‘रोडीज’ को आज भी दर्शक रघु राम के शो से जानते है. रघु अलग अंदाज और स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को जज करते थे. रोडीज़ का पहला सीजन 2003 में शुरू हुआ था और अभी भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एडवेंचर रियलिटी शो में से एक है. हालांकि रघु के शो छोड़ने के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते थे. अब इसपर रघु ने बात की और वजह भी बताई है. रघु राम ने अपनी आत्मकथा ‘रीयरव्यू: माय रोडीज जर्नी’ में रोडीज छोड़ने के असली कारण के बारे में बताया.

रघु राम ने बताई वजह

रघु राम ने खुलासा किया कि एमटीवी एक्जीक्यूटिव आशीष के साथ उनके मतभेद हो गए थे. रघु को एक नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया जिसे उन्होंने ‘बंधुआ मजदूर’ बताया. नए कॉन्ट्रैक्ट ने उन्हें कहीं और काम करने की अनुमति नहीं दी. इस बारे में उन्होंने आशीष से बात कि, मैंने उनसे कहा कि मुझे केवल चैनल के एक कर्मचारी के रूप में पेमेंट मिलती थी औऱ रोडीज में आने की नहीं. मेरे पास बाहर की इक्विटी थी जिसे मैं मोनेटाइज करना चाहता था. इसके अलावा सिर्फ वीकेंड पर इसकी शूटिंग होनी थी. ये बातें आशीष ने नहीं मानी और जिसके बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 को इस एक्टर ने मारी लात, मुंह मांगी रकम मिलने के बाद भी ऑफर को किया रिजेक्ट
एमटीवी रोडीज सीजन 19 में रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एमटीवी रोडीज सीजन 19 में नजर आएगी. गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती ने साझा किया, मैं एमटीवी रोडीज कर्म या कांड का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. एमटीवी के साथ काम करना घर वापसी जैसा लगता है. मैं सोनू सूद और अपने साथी गैंग लीडर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मुझे इस रोमांचक यात्रा के दौरान अपने दृढ़ और निडर पक्ष का प्रदर्शन करने का मौका मिला है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel