Pop Kaun Trailer: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब हमारे बीच नहीं हैं. एक्टर को 9 मार्च को सुबह में हार्ट अटैक आया था. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे है. अब उनके जाने के बाद उनका वेब सीरीज 'पॉप कौन' का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर में उमके साथ, कुणाल खेमू, राजपाल यादव, नुपूर सेनॉन, जॉनी लीवर, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स अहम किरदार निभा रहे है.
'पॉप कौन' का ट्रेलर
'पॉप कौन' का ट्रेलर काफी मजेदार और कॉमेडी है. ये डिज्नी+ हॉटस्टार पर 17 मार्च 2023 से स्ट्रीम होगी. ट्रेलर काफी जबरदस्त है और इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. कहानी कुणाल खेमू के आस-पास घूमती है, जो अपने असली पिता की खोज में है. पिता के खोज में उनके साथ कई हादसे होते है. वीडियो बेहद फनी है और इसमें सतीश कौशिक को आखिरी बार स्क्रीन पर देखकर फैंस भावुक हो रहे है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
'पॉप कौन' के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैं सतीश कौशिक सर को बहुत मिस करूंगा. वह लेजेंडरी थे. उन्होंने अभी भी हमारे चेहरों पर मुस्कान और ढेर सारी हंसी छोड़ने की कोशिश की, जबकि उन्होंने अपनी विदाई ली. एक अन्य यूजर ने लिखा, RIP सतीश कौशिक सर..! ये इंडस्ट्री आपको कभी नहीं भूलेगी.. आप एक महान और सम्मानित व्यक्ति थे.. आप अपने फैन के दिल में आज भी जिंदा है.
इन फिल्मों में एक्टर ने किया था काम
हरियाणा में जन्मे और दिल्ली के करोल बाग में पले-बढ़े सतीश कौशिक ने हमेशा अभिनेता बनने का सपना देखा था. उन्हें ‘जाने भी दो यारों’, ‘राम-लखन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भारत’, ‘छलांग’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए जमकर सराहना मिली. फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कौशिक ने ‘कैलेंडर’ नामक एक रसोइये का किरदार निभाया था जो आज भी लोकप्रिय हैय कौशिक और अभिनेता गोविंदा की जोड़ी भी काफी मशहूर थी. दोनों 90 के दशक में ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘परदेसी बाबू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आंटी नंबर-1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए.(भाषा इनपुट के साथ)