PM Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहा है. इसी बीच प्रोडक्शन बैनर सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वीर रेड्डी एम की ओर से निर्मित “मां वंदे” नामक बायोपिक की घोषणा की. फिल्म में श्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन निभाएंगे, जिन्होंने मार्को के साथ पूरे भारत में धूम मचा दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही है “मां वंदे” फिल्म
यह फिल्म नरेंद्र मोदी के अभूतपूर्व सफर को दर्शाने के लिए बनाई जा रही है, जिन्होंने देश भर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म उनके बचपन से लेकर राष्ट्र के नेता बनने तक के प्रेरणादायक सफर को दर्शाएगी. इसमें उनकी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी.
“मां वंदे” फिल्म के बारे में
इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे. बाहुबली, ईगा और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पॉपुलर लेंसमैन केके सेंथिल कुमार आईएससी, सिनेमेटोग्राफी संभालेंगे. रवि बसरूर म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, जबकि एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं. ‘मां वंदे’ पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रजनीकांत, मोहनलाल, पवन कल्याण, कमल हासन और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ स्टार ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

