Naam Box Office Collection: अजय देवगन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘नाम’ आखिरकार 20 साल बाद 22 नवंबर को रिलीज हुई. अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में अजय के अलावा भूमिका चावला, समीरा रेड्डी और राहुल देव है. नाम को लेकर कोई प्री-रिलीज चर्चा नहीं हुई और इस वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं. अबतक मूवी ने कितनी कमाई की, इसके बारे में बताते हैं. सैकनिल्क के अनुसार, सात दिन में मूवी ने मुश्किल से 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
जानें नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 22 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2- 2 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3- 3 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4- 8 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5- 9 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6- 8 लाख रुपये
नाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7- 5 लाख रुपये
नाम का टोटल कलेक्शन- 1.02 करोड़ रुपये
इस साल अजय देवगन की एक फिल्म हुई हिट और दूसरी फ्लॉप
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. एक तरफ सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 200 से ज्यादा की कमाई कर ली. दूसरी तरफ फिल्म नाम का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. अजय के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा. सबसे पहले शैतान रिलीज हुई, जिसने ठीक-ठाक कमाई की. उसके बाद मैदान आई, जो बुरी तरह पिट गई. औरों में कहां दम था कब आई और कब गई, कुछ पता नहीं चला. तब्बू और अजय की मूवी फ्लॉप हो गई. उसके बाद सिंघम अगेन रिलीज हुई, जिसने तगड़ी कमाई की.