बारिश के बाद अब 29 मई को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. दोनों के बीच की रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में आज हम आपके बताएंगे कि एमएस धोनी के बारे में. किक्रेटर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, हालांकि वो थोड़े कम एक्टिव रहते हैं. माही इंस्टाग्राम पर महज 4 लोगों को फॉलो करते हैं. एक फॉलोवर में बड़ा सुपरस्टार भी है.
एमएस धोनी इन 4 लोगों को करते हैं फॉलो
एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर अबतक 108 पोस्ट किये है. जो ज्यादातर उनकी बेटी और पत्नी के साथ ही है. वहीं 42 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हालांकि माही सिर्फ 4 को ही फॉलो करते हैं. पहले नंबर पर किक्रेटर की बेटी जीवा है, जिन्हे वह फॉलो करते हैं. स्टारकिड के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.
साक्षी धोनी को करते हैं फॉलो
दूसरे नंबर पर साक्षी धोनी है, जो उनकी पत्नी है. साक्षी और धोनी की मुलाकात तब हुई, जब वह होटल मैनेजमेंट की छात्रा थी, और किसी होटल में काम कर रही थी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी. साक्षी के तत्कालीन प्रबंधक ने उन्हें क्रिकेटर से मिलवाया और धोनी को तुरंत उनसे प्यार हो गया. उनकी प्रेम कहानी को एमएस धोनी फिल्म में भी खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. एमएस धोनी और साक्षी ने जुलाई 2010 में शादी की और फरवरी 2015 में अपनी बेटी जीवा का स्वागत किया.
अमिताभ बच्चन
भारतीय सिनेमा के शहंशाह, अमिताभ बच्चन, एकमात्र फिल्मी हस्ती हैं, जिन्हें एमएस धोनी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बिग बी ने अक्सर एमएस धोनी के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है. अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने ब्लॉग में उस पल का जिक्र किया था, जब धोनी बागबान के सेट पर उनसे मिलने गए थे. दिलचस्प बात यह है कि एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा करते हुए अमिताभ बच्चन के गाने मैं पल दो पल का शायर हूं का भी इस्तेमाल किया था. एमएस धोनी इंस्टाग्राम पर जिस चौथी प्रोफाइल को फॉलो करते हैं, वह कोई व्यक्ति नहीं है, बल्कि रांची में उनके कृषि फार्म, ईजा फार्म का आधिकारिक अकाउंट है.