9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि के किसिंग सीन पर जब सेंसर बोर्ड ने चला दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया…

सनी देओल की फिल्म गदर 2 इसी साल रिलीज होने वाली है. इस बीच सनी और मीनाक्षी शेषाद्री स्टारर फिल्म डकैत से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है. बता दें कि मूवी साल 1987 में आई थी.

सनी देओल और अमीषा पटेल इस साल अपनी आगामी फिल्म गदर 2 लेकर आ रहे है. गदर 2, 2001 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है. फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और अभी से सनी और अमीषा इसके प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच एक्टर से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे है. एक किस्सा आपका बताते है जिसमें मीनाक्षी शेषाद्री है.

सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री का वो किस

सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री स्टारर फिल्म डकैत साल 1987 में आई थी. फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था. मूवी में एक किसिंग सीन, जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी. इस किस सीन के बारे में ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, सनी देओल के साथ फिल्म डकैत में मेरा एक किसिंग सीन था, जो एक गाने से ठीक पहले था. मैं सनी को इसके बारे में बहुत प्रोफेशनल होने और मुझे सहज बनाने के लिए पूरा श्रेय देती हूं. लेकिन सेंसर ने उस सीन को काट दिया.’

फिल्म डकैत की कहानी

फिल्म डकैत की कहानी ऐसे इंसान पर पर आधारित है, जो क्षेत्र के जमींदारों द्वारा परेशान होने के बाद डकैत बन जाता है. फिल्म में सनी और मीनाक्षी के अलावा राखी, रजा मुराद, सुरेश ओबेरॉय, परेश रावल और उर्मिला मातोंडकर ने अहम किरदार निभाया था.

Also Read: Gadar 2 Sakina: 22 साल में इतनी बदल गई तारा सिंह की सकीना, बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का बढ़ाती है पारा

सनी देओल की फिल्म गदर 2

सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें वो गदर 2 में नजर आएंगे. कहानी में 20 साल का लीप है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. गदर एक प्रेम कथा, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित अपने समय के बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read: सनी देओल और उनके पिता धर्मेंद्र, दोनों कर चुके हैं इन 3 एक्ट्रेसेस संग फिल्मों में रोमांस,तीसरा नाम है शॉकिंग

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel