20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KKPK 2: कपिल शर्मा की दुल्हन बनी आश्रम की ‘बबिता’? किस किसको प्यार करूं 2 के नए पोस्टर से मची हलचल

KKPK 2: कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का एक नया पोस्टर सामने आ गया है. इसमें एक्टर एक रहस्य्मयी दुल्हन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि पोस्टर में आश्रम सीरीज की 'बबिता' यानी त्रिधा चौधरी हैं. हालांकि, इसपर एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर ईद के मौके पर जारी किया था. वहीं, अब राम नवमी के शुभ अवसर पर इसका एक और नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस में हलचल मच गई है. इसकी वजह कपिल शर्मा नहीं, बल्कि उनके बगल में खड़ी उनकी दुल्हन है. डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी की कमान में बन रही इस फिल्म के पोस्टर में ऐसा क्या खास है, आइए बताते हैं.

यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

किस किसको प्यार करूं 2 में त्रिधा चौधरी की एंट्री

‘किस किसको प्यार करूं 2’ के मेकर्स ने आज, 6 अप्रैल को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए निचे कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.’ पोस्टर में कपिल हिंदू रीति रिवाजों में बंधे दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. तो वहीं, उनके बगल में खड़ी दुल्हन का सिर पूरी तरह ढका हुआ है, जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है, लेकिन इस पोस्टर को देख फैंस का कहना है कि यह एक्ट्रेस कर कोई नहीं, बल्कि त्रिधा चौधरी हैं, जो हाल ही में बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम 3’ में दिखाई दी थीं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

हिन्दू और मुस्लिम दुल्हन के पति बने कपिल

किस किसको प्यार करूं 2 में खूब सारा कॉमेडी, ड्रामा, शक और प्यार देखने को मिलने वाला है. फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट बैनर के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया है. इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में कपिल मुस्लिम जोड़े में अपनी दुल्हन के साथ नजर आ रहे हैं. इसे मालूम पड़ता है कि एक्टर की फिल्म में एक हिन्दू और एक मुश्लिम पत्नी होगी.

यह भी पढ़े: Jaat बने सनी देओल की सफलता के पीछे इस शख्स का है हाथ! लाहौर 1947-बॉर्डर 2 पर भी दी अपडेट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel