14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Kalki 2: प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं. मेकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करके इसकी घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से भी हटी थीं.

Kalki 2 Update: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का सीक्वल अब बिना दीपिका पादुकोण के बनेगा. इसकी जानकारी गुरुवार को खुद फिल्म के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी कि दीपिका अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी. आइए बताते हैं आपको पूरी डिटेल्स.

दीपिका पादुकोण की एग्जिट पर मेकर्स का आधिकारिक बयान

फिल्म की टीम ने एक्स प्लेटफार्म पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण #Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म का लंबा सफर तय करने के बावजूद, साझेदारी संभव नहीं हो पाई. और #Kalki2898AD जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी अधिक की हकदार है. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

अब तक दीपिका पादुकोण ने इस फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

दीपिका पादुकोण और “स्पिरिट” विवाद

यह दूसरी बार है जब दीपिका प्रभास की किसी फिल्म से बाहर हुई हैं. इससे पहले, संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने 8 घंटे काम की सीमा, ऊंची फीस और प्रॉफिट शेयर जैसी शर्तें रखी थीं, जो वांगा को मंजूर नहीं थीं. हाल ही में मां बनी दीपिका अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने के लिए वर्क आवर्स कम करना चाह रही थीं.

संदीप रेड्डी वांगा ने इस पर सोशल मीडिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए दीपिका पर ‘गंदे PR गेम’ खेलने का आरोप लगाया और लिखा, “जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो यह हमारे बीच एक अनकहा NDA होता है. लेकिन आपने अपनी असलियत दिखा दी. एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी लीक करना… क्या यही आपका नारीवाद है? फिल्म मेरे लिए सबकुछ है, जिसे आप समझ नहीं पाईं।”

उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “अगली बार पूरी कहानी ही बोल देना, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. #dirtyPRgames.”

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड, कमल हासन के बाद विजय देवेरकोंडा की फिल्म को दी मात

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel