Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने ISI चीफ मेजर इकबाल का किरदार निभाया है, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से जुड़ा हुआ है. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने इस किरदार को निभाने के अपने अनुभव को लेकर खुलकर बात की है.
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन रामपाल ने स्वीकार किया कि 26/11 जैसे संवेदनशील विषय से जुड़े किरदार को निभाना उनके लिए इमोशनली बेहद मुश्किल था. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड का रोल करते हुए उन्हें अंदर से बहुत बुरा महसूस हुआ. यही वजह थी कि शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने खुद को उस किरदार से अलग करने की कोशिश की. आइए बाकी बातें बताते हैं.
मेजर इकबाल का किरदार निभाने पर अर्जुन रामपाल
ग्रैजिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने कहा, “मैं जितनी जल्दी हो सके उस किरदार से बाहर निकलना चाहता था. इसके पीछे एक अहम वजह थी, क्योंकि यह एक बहुत जरूरी और संवेदनशील फिल्म है.”
उन्होंने आगे कहा कि किसी घटना को बाहर से देखना अलग बात होती है, लेकिन उसके पीछे की सच्चाई और प्लानिंग को समझना एक अभिनेता के लिए भावनात्मक रूप से काफी भारी हो जाता है. अर्जुन ने कहा, “जब आप अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और ऐसे किरदार को निभाते हैं, तो अंदर से बहुत बुरा लगता है. लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यही हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम किरदार में पूरी तरह डूब जाएं.”
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने इतिहास रच दिया है. Sacnilk के मुताबिक, रिलीज के 19 दिनों में ही धुरंधर ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बुधवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन 907.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
धुरंधर पार्ट 2 की डिटेल्स
धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है, जो 19 मार्च 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगा.

