17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar में ISI चीफ मेजर इकबाल का किरदार निभाने पर अर्जुन रामपाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उस रोल से बाहर निकलना चाहता था

Dhurandhar फिल्म में ISI चीफ मेजर इकबाल का किरदार निभाने पर अर्जुन रामपाल ने अपने अनुभव साझा किए. जानिए 26/11 से जुड़े रोल को लेकर उन्होंने क्या कहा और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने ISI चीफ मेजर इकबाल का किरदार निभाया है, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से जुड़ा हुआ है. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने इस किरदार को निभाने के अपने अनुभव को लेकर खुलकर बात की है.

एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन रामपाल ने स्वीकार किया कि 26/11 जैसे संवेदनशील विषय से जुड़े किरदार को निभाना उनके लिए इमोशनली बेहद मुश्किल था. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड का रोल करते हुए उन्हें अंदर से बहुत बुरा महसूस हुआ. यही वजह थी कि शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने खुद को उस किरदार से अलग करने की कोशिश की. आइए बाकी बातें बताते हैं.

मेजर इकबाल का किरदार निभाने पर अर्जुन रामपाल

ग्रैजिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने कहा, “मैं जितनी जल्दी हो सके उस किरदार से बाहर निकलना चाहता था. इसके पीछे एक अहम वजह थी, क्योंकि यह एक बहुत जरूरी और संवेदनशील फिल्म है.”

उन्होंने आगे कहा कि किसी घटना को बाहर से देखना अलग बात होती है, लेकिन उसके पीछे की सच्चाई और प्लानिंग को समझना एक अभिनेता के लिए भावनात्मक रूप से काफी भारी हो जाता है. अर्जुन ने कहा, “जब आप अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और ऐसे किरदार को निभाते हैं, तो अंदर से बहुत बुरा लगता है. लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यही हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम किरदार में पूरी तरह डूब जाएं.”

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने इतिहास रच दिया है. Sacnilk के मुताबिक, रिलीज के 19 दिनों में ही धुरंधर ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बुधवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन 907.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

धुरंधर पार्ट 2 की डिटेल्स

धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है, जो 19 मार्च 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: सामने आया कार्तिक-अनन्या की फिल्म का पहला रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले जानें देखने लायक है या नहीं?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel