Jolly LLB 3 Box Office Prediction: ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स उत्साहित, कहा- अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी

‘जॉली एलएलबी 3’का दूसरे दिन का कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम
Jolly LLB 3 Box Office Prediction: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को देखने के लिए दर्शकों को सिर्फ एक दिन का इंतजार करना है. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. मूवी को लेकर ट्रेंड एक्सपर्ट्स ने क्या राय दी, आपको बताते हैं.
Jolly LLB 3 Box Office Prediction: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बस कल यानी 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय और अरशद साथ में दिखेंगे. पिछली दोनों फिल्में ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ दर्शकों को पसंद आई थी. ऐसे में ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी, ये तो कल ही पता चलेगा. एडवांस बुकिंग के रिपोर्ट्स अभी अच्छे हैं. फिल्म को मिल रहे बज को लेकर ट्रेंड एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है.
‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर ट्रेंड एक्सपर्ट्स की राय
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा कि “फिल्म को लेकर माहौल अच्छा है. मुझे लगता है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.” डिस्ट्रिब्यूटर और एग्जिबिटर राज बंसल ने भी सहमति जताई, “फिल्म काफी दमदार लग रही है. लंबे समय बाद ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की कोई फिल्म अच्छे नंबरों के साथ ओपनिंग लेगी.” ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कहा, “आज के समय में स्पॉट बुकिंग भी बहुत अहम रोल निभाती है. कई बार ऐसा हुआ है कि करंट बुकिंग और लोगों की जुबानी तारीफ (वर्ड ऑफ माउथ) ने पहले दिन और वीकेंड की कमाई को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है.”
बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा- कुल मिलाकर फिल्म अच्छी लग रही है
तरण आदर्श ने आगे कहा, “जॉली एलएलबी एक बहुत ही लोकप्रिय फ्रेंचाइज है. इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आएंगे, इसलिए उत्साह तीन गुना ज्यादा है. इसके अलावा सौरभ शुक्ला भी कहानी का अहम हिस्सा हैं.” निर्माता और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, “अभी तक एडवांस बुकिंग ने रफ्तार नहीं पकड़ी है. यह उम्मीद के मुताबिक स्तर तक नहीं पहुंची है. टीजर देखने के बाद मैं बेहद उत्साहित था. ट्रेलर ठीक-ठाक है, लेकिन उसने मेरी उम्मीदों को उतना नहीं बढ़ाया जितना टीजर ने किया था. हालांकि ट्रेलर से कहानी की झलक जरूर मिली जो शायद मेकर्स का सोचा-समझा फैसला था. कुल मिलाकर फिल्म अच्छी लग रही है.”
‘जॉली एलएलबी 3’ की टक्कर ‘निशानची’ से
‘जॉली एलएलबी 3’ में दर्शकों को अक्षय कुमार, अरशद वारसी के अलावा इस बार हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर देखने मिलेंगे. फिल्म के निर्देशन का कमान सुभाष कपूर ने संभाला है. मूवी की टक्कर अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ से है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Advance Booking: क्या पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी ‘जॉली एलएलबी 3’? एडवांस बुकिंग के आंकड़े देते हैं इशारा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




