24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vedaa: जॉन अब्राहम ने फिल्म वेदा के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो आप मुद्दा उठा रहे हो…

15 अगस्त को फिल्म वेदा थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसमें जॉन अब्राहम, शरवरी, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और अब इसपर एक्टर ने बात की.

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म वेदा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. जॉन अब्राहम की ये एक्शन फिल्म इस साल की उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उनके साथ शरवरी, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी हैं. मूवी 15 अगस्त को स्त्री 2, खेल-खेल में के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां राजकुमार राव की स्त्री 2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं वेदा कुछ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. अब एक्टर ने फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर बात की.

फिल्म वेदा के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन पर क्या बोले जॉन अब्राहम

रेडियो सिटी संग एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने वेदा के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर कहा, मुझे लगता है कि यह एक बहादुरी वाली फिल्म है, बहुत बहादुर. और मैं ईमानदारी से कह रहा हूं, सक्सेस और फेलियर से ज्यादा जो आप फिल्म में मैसेज दे रहे हो, जो आप मुद्दा उठा रहे हो फिल्म में, मुझे लगता है वो जरूरी है.

जॉन अब्राहम ने क्या कहा

जॉन अब्राहम ने आगे कहा, हमने वो कहानी काफी एंटरटेनिंग तरीके से कहा, लेकिन मुद्दा तो मुद्दा ही है. अगर मुद्दा भारी है और लोगों को कुछ भारी देखना पंसद नहीं है तो वो उनका च्वॉइस है और मैं उसको बहुत रिस्पेक्ट करता हूं. अगर उनको मुद्दा फेस करना होता है, उन्हें इसका सामना करना होगा.

वेदा ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितना कमा लिया

वेदा को रिलीज हुए अभी 10 दिन हो गए है. sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने अबतक सिर्फ 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

आखिरी बार किस फिल्म में नजर आए थे जॉन अब्राहम

जॉन पिछली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. हालांकि इसमें जॉन का किरदार नेगेटिव था. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित मूवी में दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा ने अहम किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

Also Read- Reasons to watch Vedaa : वीकेंड पर जॉन, शरवारी कीं फिल्म देखने से पहले जानें ये 4 बातें,जो आपको फिल्म से जोड़ देंगी

Also Read- Vedaa के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पैपराजी की किस बात पर भड़के जॉन अब्राहम, कहा ‘क्या मैं आपको बेवकूफ कह…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें