19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jimmy Shergill Father Satyajeet Singh Passes Away: अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Jimmy Shergill Father Satyajeet Singh Passes Away: बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता, सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर को निधन हो गया. शोक सभा 14 अक्टूबर को मुंबई के गुरुद्वारे में होगी. सत्यजीत सिंह पेंटर थे और उनका परिवार कला और सृजनात्मकता के लिए जाना जाता है.

Jimmy Shergill Father Satyajeet Singh Passes Away: बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के चर्चित अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता, सत्यजीत सिंह शेरगिल, का 11 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से वे बीमार थे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली. जिमी शेरगिल और उनके परिवार ने इस दुःखद घटना को सहन किया.

14 अक्टूबर को होगी अंतिम अरदास

जिमी शेरगिल के पिता के लिए 14 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारे में अंतिम अरदास आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा. सत्यजीत सिंह पेशे से पेंटर थे और कला जगत में उनका नाम सम्मानजनक माना जाता था.

कला और परिवार का कनेक्शन

सत्यजीत सिंह शेरगिल की कजिन चर्चित पेंटर अमृता शेरगिल थीं. इस तरह शेरगिल परिवार का कला और सृजनात्मकता से पुराना नाता रहा है. जिमी शेरगिल ने इस पारिवारिक कला धरोहर को आगे बढ़ाते हुए अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और बॉलीवुड व पंजाबी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई.

जिमी शेरगिल का अभिनय करियर

जिमी शेरगिल ने 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसे गीतकार गुलजार ने निर्देशित किया था. इसके बाद जिमी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा बने जैसे मुन्ना भाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु, साहेब बीबी और गैंगस्टर. उनके अभिनय की मासूमियत और दमदार अदाकारी ने दर्शकों के बीच उन्हें लोकप्रिय बनाया.

पंजाबी सिनेमा में भी पहचान

बॉलीवुड के अलावा जिमी शेरगिल पंजाबी फिल्मों में भी हिट अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. उनके काम को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा है. जिमी ने समय के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ी है और नई पीढ़ी के दर्शकों तक अपनी कला पहुँचाई है.

सत्यजीत सिंह शेरगिल के निधन से जिमी और उनके परिवार को गहरा नुकसान हुआ है. इस कठिन समय में परिवार और फैंस उनके साथ खड़े हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel