29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan VS Gadar 2 VS Jailer: रजनीकांत या शाहरुख खान किसने ली सबसे ज्यादा फीस? सनी देओल दोनों से है काफी पीछे

बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों रजनीकांत की जेलर, सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई. तीनों बड़ी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. तीनों स्टार्स की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ला दिया और जमकर कमाई. लेकिन क्या आप जानते है कि रजनीकांत ने जेलर के लिए कितनी फीस ली.

साल 2023 वास्तव में बॉक्स ऑफिस के लिए काफी खास रहा. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया. सनी देओल- अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा की मूवी गदर 2 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. अनिल शर्मा की मूवी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिली. वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर को दर्शकों और समीक्षकों से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला. फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की. जेलर ने भारत में सभी भाषाओं में 343.47 करोड़ की कमाई की और दुनियाभर में फिल्म ने 650 करोड़ का बिजनेस किया. इन दिनों शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर जवान बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. यह एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की, जिसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. सनी, रजनीकांत और शाहरुख किस एक्टर ने फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस ली, आपको इस खबर में बताते है.

शाहरुख खान को जवान के लिए मिली कितनी रकम?

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई. फैंस ना केवल फिल्म में किंग खान के अलग-अलग अवतारों से अचंभित रह गए, बल्कि उन्हें दीपिका पादुकोण का कैमियो भी पसंद आया. जहां शाहरुख और उनके सात अवतार निश्चित रूप से ध्यान का केंद्र हैं, वहीं प्रशंसक भी दीपिका के किरदार की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. फिल्म में शाहरुख दो भूमिकाओं में नजर आए हैं. उनका विक्रम नाम का एक किरदार है. प्रसिद्ध अभिनेता ने कथित तौर पर एटली की फिल्म में अपने काम के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ली. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, इसके अलावा जवान की कमाई का 60% हिस्सा भी मिलेगा.

जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर भारत में, जवान ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 90 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने दुनियाभर में 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भारत में ये जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. केवल चार दिनों में 250 करोड़ रुपये से अधिक के कलेक्शन के साथ, जवान द केरल स्टोरी को पछाड़कर पठान और गदर 2 के बाद 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. बता दें कि मूवी में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, मुकेश छाबड़ा, योगी बाबू और एजाज खान हैं.

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर SRK की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान

जेलर में रजनीकांत को मिली इतनी तगड़ी फीस

जेलर में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना भाटिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं. जेलर का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. तमन्ना और रजनीकांत पर फिल्माया गया जेलर गाना कावला को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेलर के लिए रजनीकांत ने तगड़ी फीस ली. फिल्म व्यापार विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर साझा किया: “जानकारी आ रही है कि कलानिधि मारन द्वारा सुपरस्टार रजनीकांत को सौंपे गए लिफाफे में 100 करोड़ रुपये का एक चेक है, यह एक जेलर प्रॉफिट शेयरिंग चेक है जो फिल्म के लिए सुपरस्टार के पहले से भुगतान किए गए पारिश्रमिक [110 करोड़ रुपये] से अधिक है. कुल- 210 करोड़ रुपये.” ऐसे में रजनीकांत भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बन गए हैं. इसके अलावा ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि ने उन्हेंबीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार भी गिफ्ट की है.

सनी देओल ने ली सबसे कम फीस

बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी. तारा सिंह और उनकी प्यारी पत्नी सकीना के रूप में अपनी भूमिकाओं को पुनर्जीवित करते हुए, इस जोड़ी ने उस जादू को फिर से जगाया जिसने दो दशक पहले दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. फिल्म के लिए एक्टर ने 20 करोड़ रुपये की फीस ली. शाहरुख, रजनीकांत ने जहां फिल्मोंमें काम करने के लिए मोटी फीस ली, तो दूसरी तरफ सनी की फीस उनके मुकाबले काफी कम है. 2001 में रिलीज हुआ पहले पार्ट ने “गदर: एक प्रेम कथा” ने भारी सफलता के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया और अगली कड़ी भी उसी के नक्शेकदम पर चलती दिख रही है.

Also Read: Gadar 2 OTT Release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें