9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म पर रेड मारेंगे अजय देवगन! रिलीज से पहले सामने आए कलेक्शन

Jaat Opening Day Collection: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जाट' और अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिन्हें देखकर मालूम पड़ता है कि जाट पर अजय देवगन की फिल्म का खतरा बनने वाला है.

Jaat Opening Day Collection: सनी देओल की एक्शन-ड्रामा मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है, जिसमें खूंखार अवतार में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में हैं. जिस तरह फिल्म का हाइप दर्शकों में बना हुआ है, उसे देखकर मालूम पड़ता है कि फिल्म ने पहले दिन इस साल की रिलीज हुई बड़ी फिल्में छावा, सिकंदर, एल 2: एम्पुरान के रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन अब सामने आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सनी पाजी की फिल्म पर रेड पढ़ने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ और ‘जाट’ के ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ गए हैं. आइए बताते इसके बारे में सबकुछ.

जाट ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘रेड 2’ वैसे तो 1 मई को रिलीज होगी, लेकिन यह इससे पहले ही सनी देओल की ‘जाट’ के लिए खतरा बन गई है. हालांकि, भले दोनों की रिलीज के बीच बड़ा गैप है, लेकिन सामने आये पिंकविला की रिपोर्ट में दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे आंकड़े बताए गए हैं. इसके मुताबिक, जाट पहले दिन 10 करोड़ तक की कमाई करने वाली ही. तो वहीं, अजय देवगन की ‘रेड 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 13 करोड़ रुपए है. अगर यह आंकड़े सही निकलते हैं तो सनी देओल को और जोरों से फिल्म का प्रमोशन करना होगा. साथ ही नई स्ट्रेटेजी भी लगानी पड़ सकती है.

सनी देओल ने जाट की कमाई पर क्या कहा?

सनी देओल से जब हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई पर क्या लगता है कि मूवी किस ब्रैकेट में कारोबार करेगी. क्या यह 200 करोड़ होगा, या 400 या 500 करोड़? इसपर एक्टर ने अपने जवाब में कहा, “अगर सच कहूं तो मुझे ब्रैकेट कभी समझ में आया ही नहीं. मेरी फिल्म गदर जब रिलीज होने वाली थी, तब नहीं पता था कि यह कितना कमाएगी. बस भरोसा था कि जो गदर के लवर्स हैं, वह मूवी देखने जरूर आएंगे. नंबर का रियल में मुझे कोई अंदाजा नहीं था. मैं आंकड़े देख रहा था, जो हर दिन बदल रहे थे. एक एजेंसी है, जो नंबर्स बताती है. वह मेरी फिल्म के बारे में कभी नहीं कुछ कहती.”

रेड 2 के बारे में…

अजय देवगन की ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं. यह एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन के साथ वाणी कपूर लीड रोल मेहैं. वहीं, फिल्म में इस बार खलनायक की भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं.

यह भी पढ़े: Sunny Deol ने जाट की रिलीज से पहले बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा- साउथ वाले हमें देखकर आगे…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel