8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ikkis: नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म पर अमिताभ बच्चन ने जताया गर्व, इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ाया हौसला, लिखा- बहुत बढ़िया

Ikkis: अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच नाना अमिताभ बच्चन ने फिल्म की चार दिन की कमाई का पोस्टर शेयर कर सोशल मीडिया पर गर्व जताया है.

Ikkis: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने आखिरकार बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कर ली है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’, जो 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स बटोर रही है.

फिल्म की कामयाबी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी अपने पोते पर गर्व करने का मौका दिया है. बिग बी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का पोस्ट शेयर करते हुए अगस्त्य नंदा को खास शाउटआउट दिया है.

यहां देखें अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-

अमिताभ बच्चन ने किया अगस्त्य नंदा को सपोर्ट

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ‘इक्कीस’ के एक्सटेंडेड वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “YO.. अगस्त्य.. बहुत बढ़िया..” वहीं, दूसरी स्लाइड में उनका कार्टून इमोजी नजर आ रहा है.

बिग बी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस और नेटिजन्स अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक दमदार डेब्यू बता रहे हैं.

चार दिनों में कितनी कमाई हुई?

बॉक्स ऑफिस पर भी ‘इक्कीस’ ने अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में कुल 22.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो एक डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिहाज से शानदार माना जा रहा है.

अरुण खेत्रपाल की वीरगाथा पर आधारित

फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो और परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है. अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे और उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

‘इक्कीस’ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है. उन्होंने इसमें अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया था. 24 नवंबर 2025 को उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण धर्मेंद्र का निधन हो गया था. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है, वहीं फैंस ने भी एम.एल. खेत्रपाल के रूप में उनके अभिनय को यादगार बताया है.

यह भी पढ़ें- Jana Nayagan Advance Booking Report: थलपति विजय की आखिरी फिल्म ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, एडवांस बुकिंग में बटोरे करोड़ों

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel