22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Identity OTT Release: टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की एक्शन-थ्रिलर OTT डेब्यू को तैयार, जानें कब और कहां करें स्ट्रीम

Identity OTT Release: टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की एक्शन-थ्रिलर 'आइडेंटिटी' अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. यह फिल्म चार भाषाओं में ओटीटी पर उपलब्ध होगी. इनमें तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा शामिल है.

Identity OTT Release Date: साल 2025 की शुरुआत में टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की ऐसी मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने सिनेमाघरों में काफी जबरदस्त रिस्पांस दिया था. इस फिल्म का नाम है ‘आइडेंटिटी’, जो अब अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म ने 2 जनवरी 2025 को थिएटर्स में दस्तक दी थी और अब यह मलयालम फिल्म 31 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के निर्देशन की कमान अखिल पॉल और अनस खान ने संभाली है. ऐसे में अब इस धांसू फिल्म को देखने के लिए कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और सस्पेंस की रोमांचक दुनिया में सवार होने को तैयार हो जाइए.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 Keralam (@zee5keralam)

इन भाषाओं में होगी उपलब्ध

आइडेंटिटी फिल्म मलयालम के अलावा और चार भाषाओं में उपलब्ध होगी टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की ‘आइडेंटिटी’. इनमें तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा शामिल है. फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर स्ट्रीम होगी.

आइडेंटिटी बजट और स्टार कास्ट

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, टोलविनो थॉमस और तृषा कृष्णन की मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘आइडेंटिटी’ को लगभग 12 करोड़ रूपए के बजट पर तैयार किया गया है. कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म के थिएटर में एवरेज कलेक्शन के बाद अब फिल्म अपनी किस्मत ओटीटी प्लेटफार्म पर आजमाने जा रही है. फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स टोलविनो थॉमस और तृषा कृष्णन की एक्टिंग को भी बहुत पसंद किया गया है. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में टोविनो और तृषा के अलावा फिल्म में विनय राय, अजु वर्गीज, अर्चना कवि और शम्मी तिलकन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: Kanchana 4: ‘कंचना 4’ से थिएटर्स में फिर छाएगा खौफ का मंजर, नजर आएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानें रिलीज डेट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel