22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hit Movies 2025: छावा से लेकर थंडेल तक, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई

Hit Movies 2025: साल 2025 में कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं, जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों की लिस्ट.

Hit Movies 2025: साल 2025 की शुरुआत में कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर विक्की कौशल की छावा तक, सिनेमाघरों में कई फिल्मों की बरसात हुई. इनमें से जहां कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, तो वहीं कुछ फिल्में अपना बजट भी नहीं निकाल सकीं. साथ ही कई पुरानी फिल्मों ने री-रिलीज होकर नई फिल्मों से ज्यादा कमाई की. ऐसे में तो आइए आज हम आपको इस साल की हिट फिल्मों की एक लिस्ट देते है.

छावा

विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. 140-150 करोड़ रुपए की बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक लगभग 781-787 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. मराठा साम्राज्य के द्वितीय छत्रपति राजा संभाजी के जीवन पर बनी इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा और अन्य कलाकार फिल्म में शामिल है.

द डिप्लोमैट

शिवम नायर की ओर से निर्देशित यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 20 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 41 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसकी कहानी एक राजनयिक पर बनी थी, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी जैसे अन्य कलाकार है.

सनम तेरी कसम

2016 की इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज किया गया. री-रिलीज में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कुल 53 करोड़ रुपए की कमाई की. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत इस फिल्म की कहानी और दुखद अंत ने दर्शकों के दिल को छू लिया. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी है कि फरवरी 2026 में इसकी दूसरी किस्त रिलीज होने वाली है और इसकी कहानी को पूरा कर दिया जाएगा.

थंडेल

चंदू मोंडेती की ओर से निर्देशित फिल्म थांडेल 7 फरवरी को रिलीज हुई थी. दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर फिल्म हिट साबित हुई है. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक की कहानी को दिखाया गया है. नागा चैतन्य अक्किनेनी, साईं पल्लवी, शिवा अलापति, सुदीप वेद और अन्य ने अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़े: Ghibli Trend: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टार्स की वेडिंग फोटोज तक, बॉलीवुड पर छाया घिबली का खुमार

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel