21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी की वजह से खत्म हुआ अक्षय कुमार-परेश रावल के बीच विवाद? एक्टर बोले- दुनिया को अपने रिश्ते…

Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच जो लंबे वक्त से विवाद चल रहा था वो अब खत्म हो चूका है. इसकी पुष्टि खुद फिल्म में श्याम निभाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी ने की है.

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त यानी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. हालांकि, फिल्म की शूटिंग से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया जब यह खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है. इस मामले ने सभी को चौंका दिया था, खासतौर पर फिल्म के तीसरे हीरो सुनील शेट्टी को.

अब इस विवाद पर खुद सुनील शेट्टी ने Mid-Day को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि परेश और अक्षय के बीच अब कोई भी मनमुटाव नहीं है.

‘दुनिया को अपने रिश्ते के बीच…’

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने बस यही कहा था कि आपस में बात कर लो, दुनिया को अपने रिश्ते के बीच में मत आने दो.” उन्होंने ये भी कहा कि इस रिश्ते को सुधारने का क्रेडिट उन्हें नहीं, बल्कि अक्षय और परेश की समझदारी और पुराने प्यार को जाता है. यह बात सुनकर फैंस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब एक बार फिर राउत, श्याम और बाबूराव की जोड़ी बड़े पर्दे पर हँसी का धमाका करने को तैयार है.

परेश रावल ने किया था साफ

परेश रावल ने कुछ वक्त पहले ही एक पॉडकास्ट में साफ कहा था कि वो फिल्म में वापसी कर चुके हैं और अब सब ठीक है. उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है. जब लोग कुछ चीज से इतना प्यार करते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम और मेहनत करें.”

फिल्म रिलीज कब होगी?

फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब जबकि टीम फिर से एकजुट हो गई है, दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़े: Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नेक्स्ट लेवल का…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel