Heer Express: बॉलीवुड की नई फैमिली एंटरटेनर हीर एक्सप्रेस दर्शकों के दिलों पर छा गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार हाउसफुल शो दर्ज कर रही है. लंबे समय बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जब पूरा परिवार एक साथ थिएटर आ रहा है. सिनेमा हॉल का माहौल देखने लायक है एक ही शो में बच्चे, माता-पिता और दादा-दादी तीनों पीढ़ियां साथ बैठकर फिल्म का मजा ले रही हैं. कोई स्कूल की यूनिफॉर्म में सीधे आया है तो कोई पूजा–पाठ के बाद परिवार संग पहुंचा. कई बुज़ुर्ग अपने पोते-पोतियों का हाथ पकड़कर थिएटर पहुंचे और भावुक होकर बोले “आजकल ऐसी साफ-सुथरी फिल्में कम ही बनती हैं, ‘हीर एक्सप्रेस’ ने हमें पुराने दिनों की याद दिला दी.”
हीर एक्सप्रेस का पारिवारिक कंटेंट
फिल्म हीर एक्सप्रेस की सबसे बड़ी ताकत है इसका पारिवारिक कंटेंट. इसमें न फूहड़पन है, न गाली-गलौज और न ही बेवजह का दिखावा. पूरी कहानी रिश्तों की मिठास, भावनाओं और परिवार के अटूट बंधन को समर्पित है और यही वजह है कि हर उम्र का दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है. फिल्म हीर एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं इसकी लीड एक्ट्रेस दिविता जुनेजा. अपने डेब्यू में ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास ने हीर के किरदार को इतना असली बना दिया कि दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करने लगे. समीक्षक मान रहे हैं कि यह साल का सबसे चमकदार डेब्यू है. वहीं युवा उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.
फिल्म की मजबूत स्टारकास्ट
फिल्म की मजबूत स्टारकास्ट में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक और प्रीत कमानी ने भी अपनी दमदार अदाकारी से कहानी को नई ऊंचाई दी है. निर्देशक उमेश शुक्ला, जिन्हें परिवारिक सिनेमा का मास्टर कहा जाता है ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साफ-सुथरी और भावनाओं से भरी कहानियां भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर सकती हैं. कुल मिलाकर हीर एक्सप्रेस एक दिल छू लेने वाली फिल्म है, जिसने दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया और दिविता जुनेजा को बॉलीवुड की नई उभरती स्टार बना दिया.

