Govinda on Career Downfall: बॉलीवुड के एवरग्रीन एंटरटेनर गोविंदा ने हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘Too Much’ में अपनी जिंदगी और करियर के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की. शो में उनके साथ एक्टर चंकी पांडे भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान गोविंदा ने अपने करियर के डाउनफॉल और मीडिया रिपोर्ट्स पर अपने दिल की बात कही. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
गोविंदा: “कभी-कभी जीवन रुक जाता है”
गोविंदा ने कहा, “कभी-कभी, जीवन रुक जाता है. आप कितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लीजिए, कितने भी शानदार डायलॉग या गाने रख लीजिए, लेकिन अगर माहौल सही नहीं है तो कुछ भी नहीं चलता. फिल्में तभी चलती हैं जब एक सही एनर्जी और माहौल होता है.”
उन्होंने बताया कि उनके करियर के एक दौर में मीडिया ने उनके खिलाफ निगेटिव लेख छापे गए. एक्टर बोले, “कहीं लिखा गया, ‘गोविंदा गया, गोविंदा गया.’ कुछ ने लिखा, ‘गोविंदा का समय खत्म हो गया है.’ यह सब पढ़कर लगा कि शायद मेरा वक्त खत्म हो गया. लेकिन मैंने सोचा, नहीं, अब फिर से शुरुआत करनी चाहिए.”
‘पार्टनर’ से हुआ गोविंदा का दमदार कमबैक
गोविंदा ने अपने सफल कमबैक की कहानी भी साझा की. उन्होंने बताया, “मैंने ‘आ गया हीरो’ शुरू की थी, लेकिन उससे पहले मैं डेविड धवन से मिला. उन्होंने कहा कि सोहेल खान के साथ एक फिल्म करते हैं, हीरो सलमान होंगे. इस तरह ‘पार्टनर’ की शुरुआत हुई.”
‘पार्टनर’ (2007) डेविड धवन के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘Hitch’ (2005) से प्रेरित थी. इसमें गोविंदा, सलमान खान, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के संगीत को साजिद-वाजिद ने तैयार किया था, जबकि बैकग्राउंड स्कोर सलीम-सुलेमान ने दिया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और गोविंदा को एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह दिलाई.
गोविंदा का दिल छू लेने वाला मैसेज
शो के अंत में गोविंदा ने कहा कि हर कलाकार के जीवन में ठहराव आता है, लेकिन असली जीत वही है जो फिर से खड़े होकर आगे बढ़े. वह कहते हैं, “हम सोचते हैं कि हम एक बार जन्म लेते हैं, लेकिन कलाकार बार-बार जन्म लेते हैं. जब तक कला जिंदा है, तब तक कलाकार जिंदा है.”

