19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Freddy Cast Fee: ‘फ्रेडी’ के लिए कार्तिक आर्यन ने ली मोटी फीस, जानें अलाया एफ ने कितना किया चार्ज

फिल्म फ्रेडी एक सस्पेंस मूवी है और इसमें कार्तिक आर्यन डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला के रोल में है. फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी फीस ली है. बता दें कि आज ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ है.

Freddy Cast Fee: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म फ्रेडी (Freddy) आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कार्तिक का अलग अंदाज दर्शक देखेंगे. इस मूवी के लिए एक्टर ने वजन बढ़ाया है और लुक पर काफी मेहनत की है. मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. चलिए आपको बताते है फिल्म के स्टारकास्ट के फीस के बारे में.

Kartik Aaryan ने कितनी ली फीस?

फिल्म फ्रेडी एक सस्पेंस मूवी है और इसमें कार्तिक आर्यन डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला के रोल में है. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने फिल्म में काम करने के लिए तगड़ी फीस ली है. इस रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 7 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

Jeniffer Piccinato

शशांक घोष निर्देशित फिल्म फ्रेडी में जेनिफर पिकिनाटो भी है. उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए है. बता दें कि पिछली बार एक्ट्रेस फिल्म राम सेतु में नजर आई थी, जिसमें अक्षय कुमार और जैकलीन और नुसरत है.

Alaya F

अलाया फिल्म फ्रेडी में कैनाज ईरानी का किरदार निभा रही है, जिसे कार्तिक आर्यन से प्यार हो जाता है. उन्होंने इसमें काम करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए है. बता दें कि अलाया ने जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें सैफ अली खान और तब्बू थे.

Also Read: Kartik Aaryan Birthday: क्यों टूटा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का रिश्ता? इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय की भूमिका कार्तिक निभायेंगे. उनके पास कियारा आडवाणी के साथ रोहित धवन की शहजादा और की सत्यप्रेम की कथा भी है. शहजादा 2020 की तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमूलू की हिंदी रीमेक है. कार्तिक पिछली बार भूल भुलैया 2 में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और मूवी ने जमकर कमाई की थी. इसमें कियारा आडवाणी और तब्बू ने अहम किरदार निभाया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel