23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

February OTT Release: फरवरी में नहीं मिलेगी बिलकुल फुर्सत, लगातार OTT पर स्ट्रीम होगी धांसू फिल्में-सीरीज

February OTT Release: फरवरी में एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. इनमें बोमन ईरानी की 'द मेहता बॉयज' से लेकर यामी गौतम की 'धूम धाम' शामिल है. ऐसे में आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.

February OTT Release: जनवरी 2025 की धमाकेदार शुरुआत के बाद फरवरी में भी एंटरटेनमेंट का सिलसिला जारी रहेगा. फरवरी के पिटारे में ओटीटी लवर्स के लिए बहुत कुछ खास है. इस महीने एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देंगी. इनमें कई ऐसी फिल्में और सीरीज हैं, जिनका इंतजार दर्शक आखें बिछाए कर रहे हैं. ऐसे में बिना समय गवाए आइए बताते हैं फरवरी में स्ट्रीम होने वाली फिल्में-सीरीज.

बड़ा नाम करेंगे

सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा और राजश्री प्रोडक्शन की पहली वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ अब वह ओटीटी पर एंट्री करने जा रही है. यह सीरीज 7 फरवरी 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी, जिसमें ऋषभ और सुरभि मुख्य भूमिका में हैं.

द मेहता बॉयज

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

बोमन ईरानी की निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म में एक बेटे और पिता के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें श्रेया चौधरी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे.

मिसेज

दंगल फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ​​की अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज’ जी5 पर 7 फरवरी को स्ट्रीम होगी, जिसमें निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषाल जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी हर महिला के शादी के बाद के जीवन और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है.

जीरो डे

जीरो डे 20 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसकी कहानी साइबर अटैक के पीछे की सच्चाई को उजागर करने पर केंद्रित है. इस फिल्म के ट्रेलर ने दरशकों की एक्साइटमेंट को पहले से ही बढ़ा रखा है. अब फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

धूम धाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस फिल्म की कहानी शादी की पहली रात हुए कई कांड के इर्द-गिर्द घूमती है.

यह भी पढ़े: Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, रिलीज हो रही हैं ये 7 फिल्में और वेब सीरीज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel