Deepika Padukone-Farah Khan: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. मामले ने तब तूल पकड़ा, जब फिल्म निर्माता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दूसरी बार दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तंज कसा था. अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रही थीं.
फराह खान ने दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने पर बात की
फराह खान ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “शुरुआत में भी मैं और दीपिका एक दूसरे को फॉलो नहीं करते थे. हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे… बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल करेंगे. हम इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को बर्थडे विश नहीं करते हैं, क्योंकि दीपू को यह पसंद नहीं है. जहां तक बात है 8 घंटे की शिफ्ट वाली बात, तो यह कोई तंज नहीं था, बल्कि दिलीप को यह कहने के लिए था कि अब वह भी 8 घंटे काम करेंगे, जबकि असल में वह सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं.”
दुआ के जन्म के वक्त दीपिका से मिली थी फराह खान
फराह ने आगे कहा, “यह बात काफी पर्सनल है और किसी को पता नहीं होगा, मैं उन पहले कुछ लोगों में से एक थी, जो दुआ के जन्म के समय दीपिका से मिलने गई थी. सबकुछ इंस्टाग्राम और पैपराजी नहीं होता है.” उन्होंने कहा, ”आजकल छोटी सी बात को विवाद में बदल दिया जाता है, जो काफी गलत है.” दीपिका पादुकोण ने बेटी के जन्म के बाद फिल्म में काम करने पर शर्त रखी थी. उनका कहना था कि वह अब सिर्फ आट घंटे ही काम करेंगी.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के पैरों में गिर जाएगी गीतांजलि, मांगेगी भीख, अरमान से जुड़ा है कनेक्शन

