ePaper

Deepika Padukone को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने पर फराह खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दुआ के जन्म के समय दीपिका से मिली

30 Sep, 2025 12:47 pm
विज्ञापन
Farah Khan on unfollowing Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण को अनफॉलो करने पर फराह खान

Deepika Padukone-Farah Khan: फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बीच टेंशन की खबरें आ रही थी. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें थी कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अब फराह ने इसपर रिएक्ट किया है और बताया कि सच्चाई क्या है.

विज्ञापन

Deepika Padukone-Farah Khan: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. मामले ने तब तूल पकड़ा, जब फिल्म निर्माता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दूसरी बार दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तंज कसा था. अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रही थीं.

फराह खान ने दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने पर बात की

फराह खान ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “शुरुआत में भी मैं और दीपिका एक दूसरे को फॉलो नहीं करते थे. हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे… बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल करेंगे. हम इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को बर्थडे विश नहीं करते हैं, क्योंकि दीपू को यह पसंद नहीं है. जहां तक बात है 8 घंटे की शिफ्ट वाली बात, तो यह कोई तंज नहीं था, बल्कि दिलीप को यह कहने के लिए था कि अब वह भी 8 घंटे काम करेंगे, जबकि असल में वह सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं.”

दुआ के जन्म के वक्त दीपिका से मिली थी फराह खान

फराह ने आगे कहा, “यह बात काफी पर्सनल है और किसी को पता नहीं होगा, मैं उन पहले कुछ लोगों में से एक थी, जो दुआ के जन्म के समय दीपिका से मिलने गई थी. सबकुछ इंस्टाग्राम और पैपराजी नहीं होता है.” उन्होंने कहा, ”आजकल छोटी सी बात को विवाद में बदल दिया जाता है, जो काफी गलत है.” दीपिका पादुकोण ने बेटी के जन्म के बाद फिल्म में काम करने पर शर्त रखी थी. उनका कहना था कि वह अब सिर्फ आट घंटे ही काम करेंगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के पैरों में गिर जाएगी गीतांजलि, मांगेगी भीख, अरमान से जुड़ा है कनेक्शन

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें