Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की लीड स्टारर Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और सिर्फ 15 दिनों में ही 500 करोड़ की बड़ी सफलता हासिल कर चुकी है.
Jio Studios ने X पर किया पोस्ट
Another day, another record shattered! 🔥✨
— Jio Studios (@jiostudios) December 20, 2025
Book your tickets.
🔗 – https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Igniting In Cinemas Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande @LokeshDharB62… pic.twitter.com/2K6gVxAqnA
Jio Studios ने आधिकारिक X अकाउंट पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 23.70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 503.20 करोड़ तक पहुंच गया. इसके साथ ही Dhurandhar इतिहास रचती हुई सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. पोस्ट में लिखा गया, “History rewritten, fastest 500 crore ever.”
Dhurandhar ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकाॅर्ड
इस उपलब्धि के साथ Dhurandhar ने पहले से मौजूद रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शाहरुख खान की फिल्म Jawan ने 505.95 करोड़ का कलेक्शन 18 दिनों में किया था, जबकि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की Stree 2 ने 22 दिनों में 503.25 करोड़ जुटाए थे. हालांकि, पिछले साल रिलीज हुई Pushpa 2: The Rule, जो कि तेलुगु और पैन-इंडिया रिलीज थी, ने सिर्फ 11 दिनों में 552.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म के बारे में
Dhurandhar फिल्म में वास्तविक घटनाओं जैसे 2001 संसद हमले और 26/11 मुंबई हमले से प्रेरित कहानी दिखाई गई है. इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.
फिल्म की कहानी, सस्पेंस और रणवीर के दमदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. दर्शक और समीक्षक दोनों ही इसे इस साल की सबसे प्रभावशाली हिंदी फिल्म मान रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस रिकॉर्ड से यह साफ है कि Dhurandhar ने इंडस्ट्री में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है.

