11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhoom Dhaam Trailer: थोड़ा सा बैंड-बाजा और खूब सारे बारात के साथ रिलीज हुआ ‘धूम धाम’ का ट्रेलर, डिटेल्स पढ़ें

Dhoom Dhaam Trailer: यामी गौतम और प्रतिक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर सामने आ गया है. इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ कर रहे हैं, जो 14 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Dhoom Dhaam Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में यामी के साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस और प्रतिक शादी के जोड़े में भागते हुए नजर आए थे. अब फिल्म के ट्रेलर में यामी गौतम का जबरदस्त किरदार देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों से खूब तारीफें बटोर रहा है. साथ ही एक्ट्रेस बहुत एक्शन करते दिखाई दी हैं. ऐसे में आइए इस रोमांचक ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें धूम धाम का ट्रेलर-

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

यामी गौतम की धूम धाम का ट्रेलर

यामी गौतम की फिल्म ‘धूम धाम’ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘शादी की पहली रात, और साथ में एक अप्रत्याशित बारात. 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखें धूम धाम!’ इस फिल्म में एक्ट्रेस कोयल चड्ढा के किरदार में हैं, जिसकी शादी डॉक्टर वीर यानी प्रतिक गांधी से होती है, जो एक गुजरती छोरा है. यामी-प्रतीक की फिल्म ‘धूम धाम’ के ट्रेलर की शुरुआत में कोयल और वीर की सुहागरात की रात की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें कपल के कमरे पर किसी के खटखटाने की आवाज आती है और जब दरवाजा खुलता है तो कुछ गुंडे दूल्हे से पूछते हैं कि चार्ली कहां है? इसी के बाद शुरू होती है एक्शन, रोमांस और कॉमेडी के रोमांचक कहानी की शुरुआत. ट्रेलर में आगे कोयल और वीर भागते हुए दिखाई पड़ते हैं. इस बीच एक्ट्रेस गोलीबारी करते हुए भी दिखी हैं. कुल मिलाकर यह ट्रेलर फुल ऑन एंटरटेनिंग है.

कब रिलीज होगी धूम धाम फिल्म?

यामी गौतम और प्रतिक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ 14 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन ऋषभ सेठ करेंगे.

यह भी पढ़े: King: पठान के डायरेक्टर संभालेंगे ‘किंग’ के निर्देशन की कमान, शाहरुख खान ने शेयर की बड़ी अपडेट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel