ePaper

Dharmendra Biopic: बेटे सनी या बॉबी नहीं, ‘ही-मैन’ की बायोपिक में बॉलीवुड के 'सिकंदर' को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र, जानें वजह

24 Nov, 2025 3:10 pm
विज्ञापन
Dharmendra Biopic

फ्रेम में धर्मेंद्र और सलमान खान

Dharmendra Biopic: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र इस वक्त सांस संबंधी समस्याओं के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. फिलहाल उनके परिवार का कहना है कि वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और इलाज का असर उनपर हो रहा है. इस बीच जानिए, अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो वह किस एक्टर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं.

विज्ञापन

Dharmendra Biopic: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 89 साल की उम्र में सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एडमिट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं. इनपर विराम लगाते हुए हेमा मालिनी ने गुस्से में ट्वीट किया, “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? कृपया परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें.”

जबकि फैंस और फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त धर्मेंद्र पाजी के जल्दी ठीक होने की कामना कर रही है. इसी बीच उनका एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो वह न ही अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल को उसे निभाते देखना चाहते हैं. बल्कि, इंडस्ट्री का एक ‘सिकंदर’ है, जो उनके मुताबिक इस किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस है. आइए बताते हैं सबकुछ.

‘ही-मैन’ की बायोपिक में कौन बनेगा धर्मेंद्र?

धर्मेंद्र और सलमान खान

एक दशक पहले 2015 में Bollywood Life को दिए इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर बायोपिक बने तो कौन उन्हें निभा सकता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “सलमान खान. उनमें वो सारी खूबियां हैं जो मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं. मुझे लगता है कि वह मुझे पर्दे पर बखूबी निभा पाएंगे.”

सलमान के बारे में क्या सोचते हैं?

धर्मेंद्र और सलमान खान

धर्मेंद्र और सलमान के बीच हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है. साल 2011 में ‘यमला पगला दीवाना’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी धर्मेंद्र ने भाईजान की तारीफों के पुल बांधे थे. उन्होंने बताया था, “एक बार मैं झील किनारे शूटिंग कर रहा था. तभी सलमान को पहली बार देखा, बहुत शर्मीले थे. शूटिंग के दौरान कैमरा झील में गिर गया और उन्होंने बिना सोचे छलांग लगा दी. उस वक्त लगा, यह लड़का बहुत दिलदार और साहसी है.”

धर्मेंद्र ने आगे कहा था, “सलमान एक भावुक और नेकदिल इंसान हैं. अगर आप अच्छे इंसान नहीं हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं.”

अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे भाईजान

अब जब हाल ही में जब धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया, तो सलमान उन पहले सेलेब्रिटीज में से एक थे जो उनसे मिलने पहुंचे.

ये भी पढ़े: Dharmendra आखिर क्यों कहे जाते हैं बॉलीवुड के ‘ही-मैन’? जानें गैराज में 200 रुपए कमाने से भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार बनने तक का सफर

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें