ePaper

Border 2 First Review: सनी देओल की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म के आखिरी 30 मिनट बने हाईलाइट, जानें यूजर ने क्या-क्या बताया

22 Jan, 2026 8:20 am
विज्ञापन
Border 2 First Review

बॉर्डर 2 का पहला रिव्यू. फोटो- इंस्टाग्राम

Border 2 First Review: ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है और फिल्म का पहला रिव्यू आ चुका है. सोशल मीडिया पर एक यूजर का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मूवी को लेकर कुछ बातें बताई हैं. आइए जानते हैं कि सनी देओल, अहान शेट्टी स्टारर मूवी कैसी है.

विज्ञापन

Border 2 First Review: साल 1997 में डायरेक्टर जेपी दत्ता ‘बॉर्डर’ लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, राखी ने अहम किरदार निभाया था. अब 29 साल बाद ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ आ रहा है, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. सीक्वल में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज में अब सिर्फ एक ही दिन बाकी है, क्योंकि ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर मूवी के अर्ली रिव्यूज आने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं कि रिव्यू में फिल्म को लेकर क्या कहा जा रहा है.

‘बॉर्डर 2’ का पहला रिव्यू

‘बॉर्डर 2’ इनसाइट रिपोर्ट्स- सनी देओल की एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस. वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ फायर है. अहान शेट्टी इमोशनल सीन में अच्छे हैं.इंटरवल ब्लॉक. क्लाइमेक्स सीन फायर. एवरेज वीएफएक्स. दूसरा हिस्सा पहले हिस्से से ज्यादा बेहतर है. आखिरी 30 मिनट धमाका है.

‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने एक्स पर ‘बॉर्डर 2’ के रनटाइम के बारे में बताते हुए लिखा, ‘बॉर्डर 2’ को सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) की ओर से 21 जनवरी 2026 को यूए सर्टिफिकेट मिला. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे, 19 मिनट, 07 सेकंड.

क्या ‘धुरंधर’ जैसा कमाल दिखा पाएगी ‘बॉर्डर 2’?

‘बॉर्डर 2’ से मेकर्स उम्मीद जता रहे कि ये बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस कर पाएगी. साल 2026 की शुरुआत धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म ‘इक्कीस’ से हुई. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 13 दिनों में 29.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने अपने खाते में 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ को लेकर जैसे क्रेज था, वैसा रिस्पांस बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिली. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 11 दिनों में 140.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई अब गिरती जा रही है. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ जैसे कमाल दिखा पाती है या नहीं, ये 23 जनवरी को ही पता चलेगा. ‘धुरंधर’ ने 46 दिनों में 826.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें -Border 2 Advance Booking Update: रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में दर्शकों का दिखा ब्लॉकबस्टर मूड, 48 घंटों में काम लिए इतने करोड़ रुपए

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें