28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa: अजय देवगन की फिल्म ने प्रति शो कमाये 4496 रुपये, KRK बोले- थियेटर वालों ने बिजली का खर्चा…

KRK On Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म भोला बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की, हालांकि दूसरे दिन गति थोड़ी धीमी पड़ गई, जिसके बाद अब केआरके ने भोला की कमाई का जमकर मजाक उड़ाया है.

KRK On Bholaa Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को जहां दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला, वहीं ओपनिंग डे पर इसने साबित भी कर दिया. 125 करोड़ के बजट में बनाई गई मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार में गिरावट देखने को मिली. इसने महज 6.50 करोड़ रुपये ही अपने खाते में डाले. अब खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ाया है.

केआरके ने भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का उड़ाया मजाक

कमाल रशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते देखा जाता है. हालांकि इन-दिनों उन्हें भोला फिल्म पर आये दिन कोई न कोई ट्वीट करते देखा जाता है. लेटेस्ट ट्वीट में केआरके ने लिखा, ”फिल्म #भोला ने दूसरे दिन 13899 शो से 6.25 करोड़ की कमाई की… यानी 4496 प्रति शो, यानी थिएटर मालिक का शेयर 2248 रुपये है, जो बिजली बिल के लिए काफी है”.


फिल्म का रिव्यू किया था केआरके ने

बीते दिनों केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था. जिसमें उन्होंने इसे भोजपुरी फिल्म करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, मेरा सलाम… @ अजय देवगन, एक शानदार भोजपुरी कॉमेडी फिल्म #भोला बनाने के लिए। फिल्म का नाम #भोला के बजाय #TheTruckInUP होना चाहिए. अजय ने 200 करोड़ बर्बाद करने का अपराध किया है, इसलिए उन्हें आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस 2.5 घंटे की बकवास और टॉर्चर को 0* देता हूं. #आआथू!

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को फ्लॉप होने से खुद भगवान… KRK ने सलमान खान के लिए मजे, भोजपुरी में की मिमिक्री
दूसरे दिन भोला ने की इतनी कमाई

अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भोला’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 18.60 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है. फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. भोला तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. फिल्म में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें