KRK On Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है, इसलिए सभी इसकी कहानी जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आज मूवी का नया सॉन्ग Bathukamma रिलीज हुआ. जिसमें साउथ इंडियन स्टाइल में सभी स्टार्स दिखे. हालांकि लगता है कि केआरके को भाईजान का ये लुक और फिल्म की कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, इसलिए तो एक नये ट्वीट में उन्होंने गाने और फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया.
केआरके का नया ट्वीट वायरल
खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते देखा जाता है. वह किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब सलमान खान की फिल्म का उन्होंने भोजपुरी लहजे में मजाक उड़ाया है. केआरके ने ट्वीट किया, ''आज बुढ़ऊ हीरो की भोजपुरी film “किसी का हाथ किसी की टांग” का एक और भोजपुरी गाना release हुआ है! और ये गाना इस बात का सबूत है, कि इस film को फ्लॉप होने से खुद भगवान भी नहीं बचा सकता!''
इस साल ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन और सलमान खान द्वारा निर्मित, किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.