Bachchan Paandey Box Office collection day 1: अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे होली पर रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्टर एक गैंगस्टर बने है और उनका लुक काफी डरावना है. द कश्मीर फाइल्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद बच्चन पांडे ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म ने ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
होली पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई. अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी जैसे स्टार्स इस फिल्म में है. फुल ऑन मसाला वाली इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि पहले दिन ये 14-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
इतने की हुई कमाई
वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे ने पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पुणे, हैदराबाद और बैंगलोर में अच्छी शुरुआत की थी और शो लगभग हाउसफुल चल रहे थे. हालांकि फिल्म को वीकेंड पर काफी ज्यादा उम्मीद है. ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय का जादू वीकेंड पर चल सकता है.
द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर
अनुपम खेर-स्टारर द कश्मीर फाइल्स से अक्षय कुमार की मूवी बच्चन पांडे को कड़ी टक्कर मिल रही है. द कश्मीर फाइल्स कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार दूसरे हप्ते भी फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहेगै. ऐसे में अक्षय की मूवी टिकट खिड़की पर क्या कमाल दिखा पाती है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे फिल्म में?
फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी ने इंटरव्यू में बताया कि मूवी में उन्होंने अभिषेक और चंकी के कैमियो का प्लान बनाया था. दोनों का एक सीन था जो डिलीट कर दिया गया. इस सीन में केवल उनकी तसवीरें थी. ये सीन था कि कृति और अरशद के बच्चन पांडे की तलाश कर रहे होते है और वो एक छोटे बच्चे से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उसे देखा है.