सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के सबसे चहेते जोड़ों में से एक है. दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते है. इन सब के बीच आज सोनम कपूर ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी. सोनम जल्द ही मां बनने वाली है. एक्ट्रेस ने आज अपने पति आनंद आहूजा के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. ये खबर सुनकर पूरी कपूर फैमिली ने दोनों को जमकर बधाई दी.
अब होने वाले मामा अर्जुन कपूर ने भी बड़े ही खास अंदाज में दोनों कपल को बधाई दी है. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम और आनंद की एक फोटो शेयर कर लिखा, अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और कहा, "मामू बनने का समय..." इतना ही नहीं अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने भी होने वाले माता-पिता पर ढ़ेर सारा प्यार बरसाया. उन्होंने सोनम की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "बधाई हो".

इससे पहले टू बी 'नाना' और 'नानी' अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने भी खुशी जाहिर की. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब मेरे जीवन की सबसे रोमांचक भूमिका की तैयारी कर रहे हैं - नाना. हमारा जीवन फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा और मैं और अधिक आभारी नहीं हो सकता! @sonamkapoor और @anandahuja आपने इस अविश्वसनीय खबर के साथ हमें बहुत खुश किया है.”
बता दें कि, सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया (2007) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. वो नीरजा, आयशा, खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग, द जोया फैक्टर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और रांझणा जैसी फिल्मों चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सोनम कपूर अगली बार शोम मखीजा की फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अभिनीत एके बनाम एके में एक कैमियो भी किया था.
Posted By Ashish Lata