10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन कपूर हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त, सोशल मीडिया पर लोगों से कह दी ये बात

अभिनेता अर्जुन कपूर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अर्जुन ने बताया कि उन्होंनो कोरोना को मात दे दी है.

अभिनेता अर्जुन कपूर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अर्जुन ने बताया कि उन्होंनो कोरोना को मात दे दी है.

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा- “हाय, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. मैं पूरी रिकवरी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए उत्साहित हूं. शुक्रिया आप सभी की शुभकामनाओं और पॉजिटिव एनर्जी के लिए. यह वायरस सीरियस है इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इसे सीरियसली लें. लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ों और बच्चों दोनों पर है। इसलिए प्लीज हर समय मास्क पहनें.”

https://www.instagram.com/p/CGB9YalJJoM/?utm_source=ig_embed

बीएमसी को शुक्रिया कहते हुए अर्जुन कपूर ने आगे लिखा-“शुक्रिया बीएमसी आपके सपोर्ट और हेल्प के लिए. उन सभी कार्यकर्ताओं को सलाम जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देखरेख कर रहे हैं. हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे.” अर्जुन की इस पोस्ट को उनके साथियों ने लाइक किया है, इसमें अनुष्का शर्मा, कृति सनोन, राधिका मदन और अनन्या पांडे शामिल है.

बता दें कि 6 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए ही अर्जुन ने यह जानकारी फैन्स को दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि अर्जुन में वायरस के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन इसके बाद वह अपने घर में आइसोलेट हो गए थे. अर्जुन कपूर के बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. अब मलाइका अरोड़ा भी कोरोना वायरस से मुक्त हो गई हैं. एक बार फिर से मलाइका डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आएंगी. जहां उनकी अनुपस्थिति में नोरा फतेही ने मोर्चा संभाला था.

अर्जुन कपूर जल्द ही दिबाकर बैनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. इससे पहले भी अर्जुन अपनी पहली फिल्म में परी के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा दोनों 2018 में रिलीज नमस्ते इंग्लैंड में भी साथ दिखे थे. आपको बता दें संदीप और पिंकी फरार मई महिने में ही रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel