Arbaaz Khan Daughter Name: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान 5 अक्टूबर को माता-पिता बने हैं. कपल ने अभी तक अपनी बेटी की झलक तो फैंस को नहीं दिखाई, लेकिन उसका नाम रिवील कर दिया. अरबाज और शूरा ने अपनी नन्ही राजकुमारी का बहुत प्यारा सा नाम रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए नाम का खुलासा किया है. आइए आपको इस नाम का मतलब बताते हैं.
अरबाज खान ने क्या रखा अपनी बेटी का नाम?
अरबाज खान और शूरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “बेबी गर्ल सिपारा खान का स्वागत है. प्यार के साथ शूरा और अरबाज.” इसके कैप्शन में लिखा है, “अल्हम्दुलिल्लाह (लाल इमोजी).” पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की बरसात हो रही है. साथ ही सेलेब्स भी नये पैरेंट्स को बधाई दे रहे हैं. राशा थड़ानी, महीप कपूर, जन्नत जुबैर सहित कई स्टार्स नें उन्हें बधाई दी.
जानें सिपारा का क्या है मतलब?
कई वेबसाइटों के अनुसार, सिपारा नाम उर्दू/अरबी शब्द ‘सिपारा’ से लिया गया है. जिसका अर्थ है “पवित्र कुरान का एक भाग या खंड.”
शूरा से कहां मिले थे पहली बार अरबाज खान?
अरबाज खान की पहली मुलाकात शूरा से पटना शुक्ला के फिल्म के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के निर्माता अरबाज थे और इसमें रवीना टंडन ने काम किया था. शूरा एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं. अरबाज और शूरा ने कुछ समय तक डेट किया और इसके बाद दिसंबर में दोनों ने निकाह कर लिया. ये शादी अर्पिता खान शर्मा के घर पर आयोजित एक फंक्शन में हुआ, जिसमें उनके परिवार और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. वहीं, अरबाज ने शूरा से पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. अरहान अपने दोनों माता-पिता से काफी करीब है.

