7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस शख्स के धोखे की वजह से अमृता राव के हाथ से निकला था Wanted, सलमान खान संग काम करने से ऐसी चूकी थी एक्ट्रेस

अमृता राव अपने किताब Couple Of Things में फिल्म 'वॉन्टेड' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. किताब में उन्होंने बताया था कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ था. उन्होंने बताया था, 2007 की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन एक शख्स की वजह से उनके हाथ से फिल्म 'वॉन्टेड' निकल गई थी.

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वॉन्टेड‘ (Wanted) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में उनके साथ आयशा टाकिया थी. दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसन्द आई थी. लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान के अपोजिट अमृता राव (Amrita Rao) नजर आने वाली थी. मगर एक शख्स के धोखे की वजह से एक्ट्रेस के हाथ से ये मूवी निकल गई. चलिए आपको बताते है पूरा किस्सा.

‘वॉन्टेड’ में होती अमृता राव

अमृता राव अपने किताब Couple Of Things में फिल्म ‘वॉन्टेड’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. किताब में उन्होंने बताया था कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ था. उन्होंने बताया था, 2007 की शुरुआत अच्छी रही. मुझे दिलचस्प परियोजनाओं के लिए साइन किया जा रहा था, उनमें से एक श्याम बेनेगल की वेलकम टू सज्जनपुर थी. लेकिन मुझे लगा मेरे करियर ग्रोथ के लिए जो मैनेजर मेरे साथ है, वो सही नहीं है. जिसके बाद मैंने अपना मैनेजर बदल लिया.

अमृता राव के सामने हुआ था खुलासा

अमृता राव ने आगे बताया था कि, कुछ महीनों बाद वो हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. वो एक शाम शूटिंग से वापस आकर अपने होटल के बालकनी में थी. तभी एक प्रोडक्शन मैन से मिली. उस प्रोडक्शन मैन ने उनसे कहा, अगर हमारी तारीखें आपस में नहीं टकराती, तो आप हमारे लिए सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ की शूटिंग कर रही होती. जिसके बाद एक्ट्रेस ने हैरान होकर कहा, मुझे वांटेड के लिए कब अप्रोच किया गया था?

Also Read: Karan Arjun में करण का किरदार इस एक्टर को हुआ था ऑफर, इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट!
मैनेजर ने दिया था धोखा

प्रोडक्शन मैन ने फिर अमृता राव को बताया कि उसने उनके मैनेजर को कॉल किया था. लेकिन मैनेजर ने ये कहकर मना कर दिया था कि आपके पास डेट्स नहीं है. ये सुनकर अमृता का दिल बुरी तरह टूट गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उस मैनेजर ने उन्हें इस ऑफर के बारे में कभी बताया ही नहीं था, वरना वो उन्हें मना नहीं करती. उन्होंने कहा कि उनके मैनेजर ने जाते- जाते उनके साथ ऐसा धोखा किया.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel