23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan Health : अमिताभ बच्चन ने कराई दूसरी आंख की भी सर्जरी, लिखा- सच में लाजवाब दुनिया…

Amitabh Bachchan second eye surgery : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में एक आंख की सर्जरी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी थी. अब एक्टर ने दूसरी आंख की भी सर्जरी करवा ली है और इसके बारे में बिग बी ने अपने फैंस को जानकारी दी. अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.

Amitabh Bachchan second eye surgery : महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक आंख की सर्जरी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी थी. अब एक्टर ने दूसरी आंख की भी सर्जरी करवा ली है और इसके बारे में बिग बी ने अपने फैंस को जानकारी दी. अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर पर लिखा, और ये दूसरा वाला भी अच्छा रहा…रिकवर हो रहा हूं…सब ठीक है…मेड‍िकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता…जिंदगी बदल देने वाला अनुभव…आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाते थे…सच में लाजवाब दुनिया. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया.

गौरतलब है कि 27 फरवरी को अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में लिखा था,’ मेडिकल स्थिति… सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता, एबी’. जिसके बाद उन्होंने लिखा था, उनकी एक आंख का ऑपरेशन हुआ. उन्होंने एक लंबा पोस्ट अपने ब्‍लॉग पर लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘‘इस उम्र में आंख की सर्जरी बहुत नाजुक होती है और इसे बहुत ध्यान से करना होता है.

सबसे अच्छा किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. नजर अभी कमजोर है और ठीक होने की गति भी धीमी है ऐसे में अगर टाइप करने में त्रुटियां हों तो उन्हें माफ किया जाए.” आगे बिग बी ने लिखा था, “कुछ न करके” बिता रहे हैं क्योंकि सर्जरी की वजह से वह पढ़ , लिख और देख नहीं सकते. बच्चन ने लिखा, ‘‘मैं खाली बैठा हूं, ज्यादातर समय मेरी आंखें बंद हैं और मैं संगीत सुनने की कोशिश करता हूं.”

Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग अयोध्या से होगी शुरू, जानें कैसे होगा एक्टर का किरदार, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel