23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग अयोध्या से होगी शुरू, जानें कैसे होगा एक्टर का किरदार, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Ram Setu shooting starts from Ayodhya : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी अगली फ़िल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. अक्षय जल्द ही अयोध्या जाने वाले है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) नजर आने वाली हैं.

Ram Setu shooting starts from Ayodhya : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी अगली फ़िल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. अक्षय जल्द ही अयोध्या जाने वाले है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) नजर आने वाली हैं.

अक्षय कुमार निर्देशक अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव निर्माता डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ 18 मार्च को अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे, ताकि राम जन्मभूमि से फिल्म का मुहूर्त शॉट किया जा सकें. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में डायरेक्टर अभ‍िषेक शर्मा ने फिल्म से जुड़ी कई बातें बताई.

इन दिनों अक्षय मालदीव में परिवार के साथ छुट्टी मना रहे है. वहां से वापस आते ही वो फिल्म की शूटिंग में लग जाएंगे. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि शूटिंग अगले कुछ महीनों में कई शेड्यूल में फैली हुई है और फिल्म का 80% हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा. उन्होंने अक्षय के रोल में बताया कि फिल्म में एक्टर नये लुक से फैंस को चौंकाने वाले है.

Also Read: Ek Villain Returns में दिखेगा दिशा पटानी का बिकिनी लुक? शूटिंग पर एक्ट्रेस बाथरोब पहने दिखीं काफी बोल्ड, PHOTOS

अभिषेक शर्मा ने बताया कि, “अक्षय सर एक पुरातत्वविद् (आर्कियोलॉजिस्ट) की भूमिका निभा रहे हैं और उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है जो इस क्षेत्र में काम करते हैं. आगे वो बताते है कि, अक्षय सर के प्रशंसक उन्हें इस बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए तैयार हैं,” वहीं, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के बारे में उन्होंने बताया कि, “वो दोनों अपने आप मे मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं का पार्ट निभायेंगे.

वहीं, पिछले साल अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज साउथ की फिल्म ‘कंचना’ की हिंदी रिमेक था. अक्षय की अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो इस साल सूर्यवंशी, बेल्ल बॉटम और रक्षा बंधन जैसे फिल्मो में नज़र आएगे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel