Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बिग बी’ से मशहूर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी वे फिल्मों और टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं. हालांकि, एक वक्त था जब बिग बी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. कई बार तो उनकी लाइन से 10-12 फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यही वजह है कि वे आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.
उन्होंने अपनी मेहनत और डेडिकेशन के दम पर इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो वाकई काबिल ए तारीफ है. एक्टर अपने प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. जब भी पर्सनल लाइफ की बात आती है, तो दर्शकों के मन में एक्ट्रेस रेखा का नाम आता है. लेकिन आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि रेखा या उनकी पत्नी जया बच्चन नहीं, बल्कि कोई और है, जो अमिताभ बच्चन का पहला प्यार थीं.
कौन था अमिताभ बच्चन का पहला प्यार?
सेलिब्रिटी बायोग्राफर हनीफ जावेरी ने यूट्यूब चैनल मेरी सहेली से बातचीत में खुलासा किया था कि जया बच्चन से पहले अमिताभ की पहली मोहब्बत माया नाम की महिला थीं. उस समय अमिताभ कोलकाता में काम करते थे और लगभग 250-300 रुपये प्रति माह कमाते थे. माया ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे.
मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने आए अमिताभ जुहू में एक बंगले में रहने लगे. माया अक्सर उनसे मिलने आती थीं, लेकिन अमिताभ अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बताने से डरते थे.
माया से कब हुआ था ब्रेकअप?
अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान अपनी परेशानी दोस्त अनवर अली से बताई. अनवर ने उन्हें अपने घर में रहने की जगह दी, लेकिन माया का स्वभाव अमिताभ के लिए कभी-कभी परेशानी बन जाता था. अनवर और दोस्तों ने सलाह दिया कि करियर की वजह से उन्हें माया से ब्रेकअप करना चाहिए.
फिर क्या था अमिताभ ने धीरे-धीरे माया से दूरी बनानी शुरू की और आखिर में रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद 1973 में उन्होंने जया बच्चन से शादी की.

