12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांस में दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक, रेड कार्पेट पर इन एक्ट्रेसेस ने साड़ी में दिखाया था जलवा

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस साड़ी में कांस में जलवा बिखेर चुकी है. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत कई ऐसे एक्ट्रेस है जो रेड कार्पेट पर साड़ी में नजर आ चुकी है.

कांस फिल्म फेस्टिवल हर साल 12 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है. जिसमें दुनियाभर के सितारे शामिल होते हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड हसीनाएं बेहतरीन लुक्स में नजर आती हैं. लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस साड़ी में कांस में जलवा बिखेर चुकी है. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत कई ऐसी एक्ट्रेस है जो रेड कार्पेट पर साड़ी में नजर आ चुकी हैं. चलिए जानते है ऐसे ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने वहां भारतीय संस्कृति को दिखाया हैं.

दीपिका पादुकोण

साल 2010 में अपने कान्स डेब्यू के लिए दीपिका ने देसी लुक में जाने का फैसला किया था. उन्होंने सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. एक्ट्रेस पूरे रेड कार्पेट पर छा गई थीं. वहीं, इस साल भी एक्ट्रेस साड़ी में नजर आई.

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन को हर कोई देखता रह जाता है. कांस रेड कार्पेट पर पहली बार शामिल होने के लिए ऐश्वर्या राय ने पीले रंग की साड़ी का चुनाव किया था. साल 2003 में एक्ट्रेस ने चमकीले हरे रंग की साड़ी में सभी को आकर्षित कर लिया था. उसके बाद साल 2010 में गोल्डन कलर की साड़ी में कान्स में पति अभिषेक बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर नजर आयीं थी.

Also Read: Aishwarya At Cannes: ऐश्वर्या राय बच्चन फ्लोरल गाउन में दिखी काफी स्टनिंग, शेयर की खूबसूरत PICS

कंगना रनौत

कंगना रनौत दो साल से कांस रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आ रही हैं. उन्होंने इंडिया को कांस में रिप्रेजेंट किया है और दोनों ही साल कंगना ने अपने इंडियन लुक से सभी का दिल जीता है. साल 2018 एक्ट्रेस रेट्रो क्वीन से कम नहीं लग रही थीं क्योंकि उन्होंने काले रंग की हाथ से कटी हुई सीक्विन साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज में रेड कार्पेट पर चली थी. साल 2019 में एक्ट्रेस गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ रेड कार्पेट पर नजर आयी थीं.

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फिल्म ‘खूबसूरत’ की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कांस के रेड कार्पेट पर साड़ी में स्टाइलिश अंदाज में नजर आयी थी. एक्ट्रेस गोल्ड एंड व्हाइट कलर की अनामिका खन्ना की साड़ी में तैयार हुई थीं जिसे जैकेट और नथ के साथ पेयर किया गया था.

विद्या बालन

विद्या बालन ने कांस फिल्म फेस्टिवल में हर बार साड़ी में रेड कार्पेट पर शिरकत की हैं. एक्ट्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जिसमें उनके एलिगेंट लुक को सब देखते रह गए थे. व्हाइट एंड गोल्ड कलर की साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ विद्या ने मैच किया था.

डायना पेंटी

साल 2019 में एक्ट्रेस डायना पेंटी भी कांस में नजर आ चुकी हैं जिसमें उन्होंने पर्ल व्हाइट कलर की साड़ी पहना था. एक्ट्रेस ने साड़ी को पर्ल नेकलेस के साथ मैच किया था.

इनपुट: अनिशा लकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें