Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक लगान को याद किया. उन्होंने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के फेमस पॉडकास्ट गेम चेंजर: द प्रोड्यूसर सीरीज में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक रैपिड-फायर राउंड में आमिर से पूछा गया कि अगर आज लगान 2 बनती है तो भुवन के रोल में किसे देखना चाहेंगे.
भुवन के रोल में विकी कौशल
आमिर ने बिना देर किए विकी कौशल का नाम लिया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि विकी कौशल में भुवन के सारे गुण हैं – गरिमा, शक्ति, आंतरिक ताकत, स्थिरता और ईमानदारी. ये सब उनके अभिनय में स्वाभाविक रूप से झलकता है. वह वास्तव में एक बेहतरीन अभिनेता हैं.”
‘लगान’ की यादें और महत्व
भुवन का किरदार भारतीय सिनेमा और दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए बसा हुआ है. लगान 2001 में आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक ऐतिहासिक फिल्म थी. यह न केवल भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार नामांकन भी मिला. फिल्म ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया और दर्शकों के बीच आज भी खास स्थान रखती है.
आमिर की राय और बॉलीवुड में चर्चा
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया और बॉलीवुड गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. आमिर के अनुसार, विकी कौशल में भुवन के किरदार की गरिमा और नेतृत्व की झलक है, जो उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट उम्मीदवार बनाती है. फैंस भी इस जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं और लगान 2 के संभावित निर्माण को लेकर उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

