मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी पिछली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2′ में अक्षय कुमार के आपोजिट नजर आई थी. अब खबरें है एक फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने के लिये चुना गया है. वैसे, अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. एक बयान के मुताबिक हुमा इस फिल्म में 66 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का निर्माण अभिनेता धनुष के होम प्रोडक्शन ‘वंडरवार फिल्म्स’ के तहत किया जाएगा. हुमा के लिए यह एक शानदार मौका है.
बयान में कहा गया है, ‘फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के रोमांटिक किरदार के लिये मेगास्टार रजनीकांत के साथ हुमा कुरैशी को लेने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि वह इस किरदार के लिये उपयुक्त हैं.’ इस फिल्म का निर्देशन पी ए रंजीत करेंगे, जबकि इस माह के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी. इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और राधिका आप्टे भी रजनीकांत के साथ काम कर चुकी हैं.
प्रेम प्रसंग की अफवाह का हुमा कुरैशी ने दिया बेबाक जवाब कहा- ऐसी हरकत घटिया
हाल ही में हुमा की हॉरर फिल्म ‘दोबारा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. हुमा कुरैशी और साकिब सलीम से सजी इस फिल्म का पोस्टर और टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. ट्रेलर बेहद डरावना है जिसे आप दोबारा नहीं देख पायेंगे. ट्रेलर में कई गुत्थियां एकदूसरे में उलझी हुई नजर आ रही है. हुमा और साकिब फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि साकिब और हुमा रीयल लाईफ में भी भाई-बहन हैं. यह कहानी साल 2013 की हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्लस’ पर आधारित है.