अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देने का फैसला किया है. इसे लेकर पूरी लिस्ट जल्द ही जारी होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सालियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था, जिसमें कई जवान शहीद हो गये थे. नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था.
शहीद जवानों के इन परिवारों को ये फ्लैट्स विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी कर्म की ओर से दिये जायेंगे. कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र लिखा है. ये फ्लैट्स अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद जवानों हुए जवानों के परिवारों को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, शहीदों के परिवारों को अब तक 4 फ्लैट्स दिये जा चुके हैं और बाकी फ्लैट्स भी जल्द ही दिये जायेंगे.
कुछ दिनों पहले एक और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सीआरपीएफ के 12 जवानों के लिए 1.08 करोड़ देने की घोषणा की थी. इससे पहले अभिनेता नाना पाटेकर भी जवानों के परिजनों को समय समय पर आर्थिक मदद देते रहे हैं. हाल ही में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी शहीद जवानों के परिवारों की सहायता करने का ऐलान किया था. गंभीर सुकमा नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेंगे.
बता दें कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सालियों के हमले में सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी जान गवां दी थी. यह हमला तब हुआ था जब जवान सुबह गश्त करने निकले थे. उन पर घात लगाकर करीब 300 नक्सालियों ने हमला किया था. ससे पहले सुकमा के भेजी गांव में 12 मार्च को ही नक्सालियों के एक हमले में करीब 12 जवानों की मौत हो गई थी.