14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर नहीं भंसाली के अगली प्रेम कहानी में काम करेंगे अभिषेक बच्चन?

मुंबई: अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि वह जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ एक रोमांटिक फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं जिसका निर्माण फिल्मकार संजय लीला भंसाली करेंगे. रोहित राय इससे पहले एक लघु फिल्म ‘राइस प्लेट’ का निर्देशन कर चुके हैं. 10 मिनट लंबी यह फिल्म ‘दस कहानियां’ शीर्षक वाली श्रृंखला का हिस्सा […]

मुंबई: अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि वह जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ एक रोमांटिक फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं जिसका निर्माण फिल्मकार संजय लीला भंसाली करेंगे. रोहित राय इससे पहले एक लघु फिल्म ‘राइस प्लेट’ का निर्देशन कर चुके हैं. 10 मिनट लंबी यह फिल्म ‘दस कहानियां’ शीर्षक वाली श्रृंखला का हिस्सा थी. अब वह इस प्रेम कहानी के जरिये पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे. ऐसी चर्चा है कि अभिषेक और प्रियंका चोपडा इस फिल्म का हिस्सा होंगे.

रोहित ने बताया, ‘मैं कुछ चीजों पर अभिषेक से बात कर रहा हूं. देखते हैं क्या होता है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन हमें अभी दूसरी चीजें तय करनी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘प्रियंका मेरे साथ फिल्म नहीं कर रही हैं, वो भंसाली सर के साथ एक दूसरी फिल्म कर रही हैं.’ रोहित ने यह भी साफ किया कि वह शायर साहिर लुधियानवी की जिंदगी पर आधारित किसी चीज का ‘निर्देशन नहीं’ कर रहे हैं.

भंसाली इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर बिजी है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. रणवीर और भंसाली इससे पहले फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘रामलीला’ में साथ काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें