मुंबई: नवोदित अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा है कि वह सुपर स्टार सलमान खान को निराश नहीं करने का प्रयास करते हैं. फिल्मी दुनिया में वह मेरे मेंटर हैं.30 वर्षीय पुलकित ने यहां बताया कि वह एक रॉक स्टार हैं, जब कभी भी मैं उनसे मिला हूं वह मुझे बेहतर इंसान लगे हैं. एक इंसान के तौर पर मैं उन्हें सच्चा प्यार और सम्मान करता हूं. उनका योगदान (मेरे फिल्मी करियर सहित) महान है. एक अभिनेता के तौर पर उनका मुझ पर भरोसा है, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था.
उन्होंने कहा क उनका समर्थन मेरे लिए बहुत कुछ है. एक समय में मैं उन्हें निराश करने को लेकर नर्वस महसूस करता था. मैं उनका भरोसा नहीं खोना चाहता हूं.सलमान खान के साथ ‘जय हो’ फिल्म में नजर आए पुलकित अभिनय के कारण सराहे गये थे. फिल्म में उन्होंने एक पुलिस कर्मी की भूमिका निभायी थी.