10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने किया वसीयत का ऐलान! जानें किसे क्या मिला…

महानायक अमिताभ बच्‍चन एक ऐसी हस्‍ती हैं जिन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में भी अपनी सादगी और संयम से लोगों के दिलोदिमाग पर कब्‍जा जमाया. पिछले दिनों बिग बी फिल्‍म ‘पिंक’ को लेकर चर्चा में थे, जिसमें वे महिलाओं के हक को लेकर लड़ते नजर आये थे. लेकिन अब उन्‍होंने रील लाईफ के […]

महानायक अमिताभ बच्‍चन एक ऐसी हस्‍ती हैं जिन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में भी अपनी सादगी और संयम से लोगों के दिलोदिमाग पर कब्‍जा जमाया. पिछले दिनों बिग बी फिल्‍म ‘पिंक’ को लेकर चर्चा में थे, जिसमें वे महिलाओं के हक को लेकर लड़ते नजर आये थे.

लेकिन अब उन्‍होंने रील लाईफ के अलावा अब रीयल लाईफ में भी यह साबित कर दिया है कि वो जेंडर इक्वेलिटी के सबसे बड़े सपोर्टर हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने हाल ही में अपनी प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर दिया है.

बिग बी ने फैसला किया है कि वो अपनी संपत्ति का बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता में बराबर बंटवारा करेंगे. उन्‍होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उनकी हाथ में एक तख्‍ती है जिसपर लिखा है,’ When I die, the assets I shall leave behind, shall be shared equally between my daughter and my son #genderequality #WeAreEqual.’

अमिताभ बच्‍चन एक ऐसी शख्सियत है जिन्‍हें जब भी मौका मिला आम लोगों को संदेश देने में वे कभी पीछे नहीं हटे. उन्‍होंने कई ऐसी फिल्‍में की है जो आमजन को संदेश देती है. इसके अलावा उन्‍होंने कई विज्ञापन कर लोगों को जागरुक करने का काम किया है.

वे कई कार्यक्रमों के ब्रांड एंबेसेडर भी रह चुके हैं जो सार्वजनिक जीवन के स्‍तर को उठाने वाले हैं. खास बात यह है कि जहां ऐसे विज्ञापनों और कार्यक्रमों के लिए करोड़ों रुपये की फीस ली जाती है लेकिन अमिताभ ने बिना फीस के भी ऐसे कार्यक्रम किये हैं.

कई बार अमिताभ बच्‍चन पर ऐसे भी आरोप लगे हैं कि वे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय नहीं रखते हैं. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि बिग बी किसी भी पक्ष को नाराज नहीं करना चाहते. दूसरी एक और बात यह भी है कि बिग बी अपने परिवार को विवादों से दूर रखना चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel